महाराष्ट्र में सरकार गठन पर NCP के शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है। शरद पवार ने एक बार साफ किया कि वह महाराष्ट्र सरकार में हिस्सेदार नहीं बनने जा रहे हैं। शरद पवार ने कहा कि जनता ने कांग्रेस-एनसीपी को विपक्ष की भूमिका के लिए चुना और वो हम निभाएंगे।
शरद पवार ने कहा कि बीजेपी और शिवसेना आज नहीं तो कल साथ आएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मे मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा और ना बनना चाहता हूं। संजय राउत के साथ मुलाकात बाद पवार ने कहा कि राजनीतिक समीकरण पर कोई बात नहीं हुई है। 18 नवंबर से महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।
शरद पवार ने कहा कि, ‘अगर हमारे पास बहुमत होता, तो हम किसी का इंतजार नहीं करते। कांग्रेस और एनसीपी 100 का आंकडा पार नहीं कर पाए..हम एक जिम्मेदार विपक्ष के तौर पर काम करेंगे।’ पवार ने आगे कहा कि भाजपा और शिवसेना को लोगों ने जनादेश दिया है, इसलिये उन्हें जल्द से जल्द सरकार बनानी चाहिए। हमारा जनादेश विपक्ष की भूमिका निभाना है।