Gujarat Exclusive > देश-विदेश > एनडीए के सहयोगी दल भी अब आर्थिक बदहाली को लेकर दे रहे हैं सलाह, अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह से सलाह मांगो: त्यागी

एनडीए के सहयोगी दल भी अब आर्थिक बदहाली को लेकर दे रहे हैं सलाह, अर्थव्यवस्था पर मनमोहन सिंह से सलाह मांगो: त्यागी

0
302

देश की आर्थिक बदहाली पर अब तक देशी-विदेशी एजेन्सियाँ और विपक्षी पार्टियाँ चिंता जताया करती थीं, सरकार उन्हें खारिज कर देती थी. प्रधानमंत्री ने तो अर्थव्यवस्था पर चिंता जताने वालों को पेशेवर निराशावादी (प्रोफेशनल पेसिमिस्ट) तक क़रार दिया है.

ऐसे में अब सत्तारूढ़ दल के सहयोगी और सरकार में शामिल दलों के लोग भी खुले आम इस पर बोलने लगे हैं. बीजेपी के सहयोगी दलों का असंतोष इतना बढ़ चुका है कि उन्होंने इस मुद्दे पर अर्थशास्त्रियों, विशेषज्ञों और इन दलों के शीर्ष नेताओं की बैठक बुलाने की माँग कर दी है.

इस मामले को लेकर जनता दल युनाइटेड के नेता के.सी. त्यागी ने कहा कि “सरकार को अर्थशास्त्रियों और पूर्व आरबीआई गवर्नरों की चेतावनियों का मखौल नहीं उड़ाना चाहिए, इसे लोगों से बात करनी चाहिए. सरकार को अर्थशास्त्रियों और राजनीतिक दलों के लोगों की बैठक होनी चाहिए. सरकार को चाहिए कि वह पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जैसे लोगों को बुलाए और उनसे बात करे, यह मामला टकराव का नहीं, राय-मशविरे का है”