Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 9,996 कोरोना के नए मामले, 357 की मौत

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 9,996 कोरोना के नए मामले, 357 की मौत

0
1200

देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच हर हर दिन संक्रमितों की बढ़ती संख्या नए रिकॉर्ड बना रहा है, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9996 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 86 हजार 579 हो गई है. बीते 24 घंटों में इस वायरस की वजह से 357 लोगों ने अपनी जान गंवाई.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों के मुताबिक अब तक देश में 8102 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 1 लाख 41 हजार से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है. इस बीच राहत की खबर यह है कि अब एक्टिव केस से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 1 लाख 37 हजार 448 है, जबकि 1 लाख 41 हजार 29 लोग ठीक हो चुके हैं.

गुजरात में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या लगातर बढ़ती जा रही है. पीएम मोदी के गृहराज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या मंगलवार को ही 21 हजार के पार पहुंच गई थी. बुधवार को गुजरात में कोरोना के 510 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के कारण 34 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में आए 510 मामले के बाद गुजरात में कोरोना के मरीजों के पॉजिटिव केस की कुल संख्या 21,554 हो गई है. इसमें से 14,743 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं अब तक कोरोना ने गुजरात में 1,347 लोगों की जिंदगी लील ली है.