Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में 15 हजार के करीब कोरोना के नए मामले, 312 की मौत

बीते 24 घंटों में 15 हजार के करीब कोरोना के नए मामले, 312 की मौत

0
1339

तालाबंदी से मिली छूट के बाद भारत में कोरोना वायरस का इतना बढ़ गया है कि हर दिन नए संक्रमितों की संख्या डरा देती है. पिछले कुछ दिनों से लगातार एक दिन में 10 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. लेकिन अब ये आकड़ा धीरे-धीरे 15 हजार के करीब पहुंच रहा है. बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले 14,933 दर्ज किए गए हैं. जबकि इस वायरस की वजह से 312 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,933 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 4 लाख 40 हजार के पार पहुंच गई है. देश में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की संख्या 4,40,215 हो गई है. वहीं देश में अब तक 14,011 लोगों की मौत हो गई है. जबकि अब तक 2,48,190 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. फिलहाल देश में कोरोना का रिकवरी रेट 56.37% चल रहा है.

सबसे प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत चौथे पायदान पर

कोरोना संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत ने दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पिछले काफी दिनों से बरकरार है.

गुजरात में बेलगाम हुआ कोरोना

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नए मामलों की संख्या में सोमवार को भी तेजी देखी गई. गुजरात स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 563 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ा रविवार की तुलना में थोड़ा कम है. रविवार को 580 मामले आए थे. इसके साथ ही राज्य में कुल मामलों की संख्या 27,880 हो गई है. वहीं बीते एक दिन में कोरोना के 560 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई. अब तक गुजरात में कुल 27,880 मामलों में से 19,917 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

गुजरात में अभी भी मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है और यह राज्य सरकार के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द है. बीते 24 घंटे में राज्य में 21 लोगों की मौत हो गई जिनमें से 16 अहमदाबाद से थे. इसके साथ ही राज्य कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1685 हो गई है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-jagannath-rath-yatra-news/