Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 29 हजार के करीब कोरोना के नए मामले, 551 लोगों की मौत

बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 29 हजार के करीब कोरोना के नए मामले, 551 लोगों की मौत

0
1260

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के संक्रमितों मरीजों की संख्या ने एक बार फिर से नया रिकॉर्ड बनाया है. बीते 24 घंटों में कोरोना के 29 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं इस वायरस की वजह से 551 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

रविवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में 28,637 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद देशभर में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या साढ़े आठ लाख के करीब पहुंच गई है. इनमें से 2,92,258 एक्टिव केस हैं. इस वायरस की वजह से 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पांच लाख 34 हजार से ज्यादा लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर की वजह से भारत रूस को पीछे छोड़कर देश में कोरोना से प्रभावित देशों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अमेरिका और ब्राजील के बाद हर दिन सबसे ज्यादा कोरोना के नए मरीजों की संख्या भारत में दर्ज की जा रही है. लेकिन जिस तरीके से भारत में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि जल्द भारत ब्राजील और अमेरिका को भी पीछे छोड़ देगा.

गुजरात में कोरोना का बढ़ता आतंक

गुजरात में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा धीमा पड़ा है लेकिन रोजाना आ रहे संक्रमण के नए मामलों ने चिंता बढ़ाई है. पिछले 24 घंटे में गुजरात में रिकॉर्ड 872 नए मामले आए हैं. जिससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,027 हो गई है. वहीं आज राज्य में इस महामारी के कारण 10 और लोगों की मौत हो गई है जिससे गुजरात में इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2034 पहुंच गई.

वहीं राज्य में कोरोना को मात देने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. आज राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 502 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. अब तक कुल 28,685 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.