Gujarat Exclusive > देश-विदेश > देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 61 हजार के करीब कोरोना के नए मामले, 843 की मौत

देश में बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 61 हजार के करीब कोरोना के नए मामले, 843 की मौत

0
681

भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते खरते का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामले देश में रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इस बीच जानकारी मिल रही है कि भारत में बीते 24 घंटों में एक बार फिर से 61 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जो दुनिया में एक दिन में दर्ज होने वाला सबसे बड़ा आकड़ा है.

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार 

स्वास्थय मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आकड़ों के मुताबित भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि इस दौरान 843 लोगों की मौत दर्ज की गई है.

जिसके बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 23 लाख के पार पहुंच गई है. जबकि देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 46,091 हो गई है.

वहीं इस वायरस को मात देने में 16 लाख 39 हजार लोग कामयाब हुए हैं.

यह भी पढ़ें: श्रेय अस्पताल आग, गुजरात में पहली बार कोरोना मरीजों का होगा पोस्टमॉर्टम

एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले भारत में दर्ज 

मंत्रालय की ओर से जारी आकड़ों की माने तो देश में कुल कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 643948 हो गई है.

दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत आज भी तीसरे पायदान पर बरकरार है. लेकिन कोरोना के नए मामले एक दिन में सबसे ज्यादा भारत में दर्ज किए जा रहे हैं.

इस लिहाज से देखा जाए तो भारत पहले पायदान पर मौजूद है.

गुजरात में कोरोना ने फिर से पकड़ा रफ्तार

गुजरात में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. खासतौर से मरने वालों की संख्या राज्य के स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बनी हुई है.

बीते 24 घंटे में गुजरात में कोरोना के 1118 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 73,238 तक पहुंच गई है. वहीं आज राज्य में 23 और मरीजों की मौत इस महामारी के कारण हो गई.

इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2697 तक पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/former-president-pranab-mukherjees-condition-worsens-still-on-ventilator/