Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलिंपिक में भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, टोक्यो ओलिंपिक में भारत को दिलाया पहला गोल्ड मेडल

0
592

टोक्यो: भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में शनिवार को गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा ने अपने दूसरे प्रयास में 87.58 मीटर की दूरी के साथ पहला स्थान हासिल किया. इससे पहले अभिनव बिंद्रा ने बीजिंग ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता था. Neeraj Chopra Tokyo Olympic Gold Medal

भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में 86. 67मीटर के साथ चेक गणराज्य के याकुब वाल्दे दूसरे स्थान पर रहे. जबकि गणराज्य के ही विटेस्लाव वेसेली को कांस्य पदक मिला. टोक्यो ओलंपिक में में भारत का यह पहला गोल्ड और कुल सातवां पदक है. नीरज को मिलने वाली इस कामयाबी से पूरे देश में जश्न का माहौल दिखाई दे रहा है. Neeraj Chopra Tokyo Olympic Gold Medal

पीएम और राष्ट्रपति ने दी बधाई Neeraj Chopra Tokyo Olympic Gold Medal

भाला फेंक के फाइनल मुकाबले में गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने नीरज को बधाई दी है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! आपने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. आपसे हमारे युवाओं को प्रेरणा मिलेगी. भारत उत्साहित है! हार्दिक बधाई!. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर उन्हें बधाई. Neeraj Chopra Tokyo Olympic Gold Medal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/wrestler-bajrang-punia-bronze-medal/