जम्मू- कश्मीर के बांदीपोरा जिला में बीते देर रात आतंकियों ने बीजेपी नेता वसीम अहमद बारी, उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. माना जा रहा है कि आतंकियों ने भाजपा नेता को उस वक्त निशाना बनाया जब उनके साथ उनके सुरक्षागार्ड मौजूद नहीं थे. अब इस मामले को लेकर जम्मू पुलिस ने नेता की सुरक्षा में तैनात 10 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया है.
बीजेपी नेता की सुरक्षा में लापरवाही के मामले 10 सुरक्षाकर्मियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है. क्योंकि वारदात के समय एक भी सुरक्षाबल का जवान उनकी सुरक्षा में तैनात नहीं था. जिसकी वजह से इनकी भूमिका शंकास्पद माना जा रहा है. वहीं हमला करने के वाले आतंकियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है. जम्मू- कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने दावा किया कि तस्वीरों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि घटना पूर्व सुनियोजित लग रहा है.
जम्मू- कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा नेता की सुरक्षा के लिए तैनात तमाम दस सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. इनकी भूमिका शंकास्पद नजर आ रही है. इतना ही नहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस वारदात के पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी में कैद तमाम आतंकियों की पहचान कर ली गई है. पुलिस की अलग-अलग टीम इनकी तलाश में लग गई है.
गौरतलब हो कि भाजपा नेता और पूर्व बांदीपोरा जिला अध्यक्ष की हत्या की खबर सामने आने के बाद खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर इसके बारे में जानकारी ली थी और उनके परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की. वहीं इस मामले को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jammu-and-kashmir-bjp-leader-killed-jp-nadda-said-sacrifice-will-not-go-in-vain/