Nehru Bridge Closed: अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बने सात पुलों में से एक नेहरू ब्रिज आज से 45 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. अब यह ब्रिज 27 अप्रैल तक मोटर चालकों के लिए बंद रहेगा. दरअसल इस पुल के मरम्मत का काम तल रहा है जिसको देखते हुए इसे अगले 45 दिनों तक बंद रखने का फैसला किया गया है. इसकी जानकारी अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने एक नोटिस जारी करके दी है. Nehru Bridge Closed
नेहरू ब्रिज के बंद होने से अब आश्रम रोड के साथ-साथ लाल दरवाजा की ओर जाने वाले वाहन चालकों को अन्य पुलों का उपयोग करना होगा. Nehru Bridge Closed
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना की नई लहर, 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा केस मिले
वाहन चालकों को एलिस ब्रिज को लाल दरवाजा और विक्टोरिया गार्डन के साथ-साथ आश्रम रोड के लिए दूसरे मार्गों का उपयोग करना होगा. Nehru Bridge Closed
क्यों पड़ी मरम्मत की जरूरत
दरअसल भीड़भाड़ के कारण साबरमती नदी पर स्थित वर्षों पुराना नेहरू ब्रिज बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे यह दोपहिया वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहनों के लिए भी खतरनाक हो गया है. अहमदाबाद नगर निगम ने साबरमती नदी पर ब्रिज की मरम्मत शुरू की है. सुभाष ब्रिज की मरम्मत पिछले साल शुरू की गई थी. वहीं आज नगर निगम द्वारा नेहरू ब्रिज की मरम्मत का कार्य शुरू गया है. Nehru Bridge Closed
एएमसी के ब्रिज परियोजना विभाग द्वारा एक सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है. मोटर चालक 13 मार्च से 27 अप्रैल तक ब्रिज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. Nehru Bridge Closed
59 साल पुराना है नेहरू ब्रिज
1962 में साबरमती नदी के ऊपर नेहरू ब्रिज बनाया गया था. नेहरू ब्रिज पर कुछ स्थानों पर बड़ी दरारें पड़ गई हैं और पिल्लर के बेयरिंग को भी पतला किया गया है. भोपाल की एक कंपनी को पुल की मरम्मत के लिए 3.50 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है.