Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबादियों को भारी ट्रैफिक से मिलेगी राहत, 45 दिनों से बंद नेहरुब्रिज कल से फिर शुरू

अहमदाबादियों को भारी ट्रैफिक से मिलेगी राहत, 45 दिनों से बंद नेहरुब्रिज कल से फिर शुरू

0
1071

अहमदाबाद में नेहरुब्रिज पर पिछले 45 दिनों से मरम्मत काम शुरू होने की वजह से लोगों के बंद रखने का फैसला किया गया था. Nehrubridge resumes from tomorrow

इस फैसले की वजह से अहमदाबाद के लोगों को भारी भीड़ का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब मरम्मत काम पूरा होने पर कल से फिल से लोगों के लिए खोल दिया जाएगा.

जिससे नागरिकों को भारी ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी.

नेहरुब्रिज कल से फिर हो जाएगा शुरू Nehrubridge resumes from tomorrow

दरअसल भीड़भाड़ के कारण साबरमती नदी पर स्थित वर्षों पुराना नेहरू ब्रिज बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. Nehrubridge resumes from tomorrow

जिससे यह पुल दोपहिया के साथ-साथ चार पहिया वाहनों के लिए भी खतरनाक साबित हो गया था.

जिसकी वजह से अहमदाबाद नगर निगम ने साबरमती नदी पर ब्रिज की मरम्मत करवाने का फैसला किया था. इस फैसले की वजह से लोगों को भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता था.

मरम्मत की वजह से 45 दिनों के लिए किया गया था बंद

चूंकि नेहरुब्रिज 45 दिनों से बंद था इसलिए लालदरवाजा और पुराने शहर में जाने वाले अन्य पुल के रास्ते जाना पड़ता था. Nehrubridge resumes from tomorrow

जिसकी वजह से शाम होते ही साबरमती नदी पर बने ज्यादातर पुलों पर भारी भीड़ लग जाती थी. लेकिन अब जब 45 दिन बाद एक बार फिर पुल शुरू हो रहा है तो लोगों को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी.

59 साल पुराना है नेहरू ब्रिज

1962 में साबरमती नदी के ऊपर नेहरू ब्रिज बनाया गया था. नेहरू ब्रिज पर कुछ स्थानों पर बड़ी दरारें पड़ गई हैं और पिल्लर के बेयरिंग को भी पतला किया गया है.

भोपाल की एक कंपनी को पुल की मरम्मत के लिए 3.50 करोड़ रुपये का ठेका दिया गया है. Nehrubridge resumes from tomorrow

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/amc-108-ambulance-service-major-decision/