Gujarat Exclusive > यूथ > नेपाल ने महज 35 रनों पर इस टीम को किया ढेर, 32 गेंदों में दर्ज की जीत

नेपाल ने महज 35 रनों पर इस टीम को किया ढेर, 32 गेंदों में दर्ज की जीत

0
312

नेपाल की क्रिकेट टीम ने अमेरिका के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है. बुधवार को खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप लीग-2 के एक मुकाबले में नेपाल ने अमेरिका को आठ विकेट से हरा दिया. फिरकी गेंदबाज संदीप लामिछाने की शानदार गेंदबाजी के दम पर नेपाल ने अमेरिकी टीम को महज 35 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल ने दो विकेट के नुकसान पर 5.2 ओवर में जीत हासिल कर ली.

12 ओवर की खेल पाई अमेरिकी टीम

टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए नेपाल की टीम ने अमेरिका का महज 35 रन पर ढेर कर दिया. वनडे में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे छोटा स्कोर है. इतना ही नहीं अमेरिकी टीम सिर्फ 12 ओवर ही बल्लेबाजी कर पाई और यह वनडे में किसी भी टीम द्वारा पारी के दौरान खेला गया सबसे कम ओवर है.

लामिछाने की फिरकी ने फंसाया

नेपाल के स्टार स्पिनर संदीप लामिछाने ने अपनी टीम की तरफ से अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने छह ओवर की गेंदबाजी में 16 रन खर्च करते हुए और छह सफलताएं हासिल की. वहीं सुशान भारी ने 3 ओवर में 5 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया. यह किसी भी नेपाली क्रिकेटर द्वारा वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

बौना बना लक्ष्य

महज 35 रन के स्कोर का पीछा करने उतरे नेपाल की टीम को भी शुरुआती में दो झटके लगे. हालांकि इसके बावजूद नेपाल ने अमेरिका के खिलाफ आसान जीत दर्ज की. 5.2 ओवर में यानी 32 गेंद खेलकर ही नेपाल ने अमेरिका के लक्ष्य को हासिल कर लिया.