Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत की हिमायत करने वाली नेपाली सांसद को देश छोड़ने की मिली धमकी

भारत की हिमायत करने वाली नेपाली सांसद को देश छोड़ने की मिली धमकी

0
1318

नेपाल की संसद में नेपाल सरकार द्वारा लाए गए संविधान संशोधन विधेयक के प्रस्ताव को खारिज करने वाले वाली सांसद का इन दिनों नेपाल में विरोध हो रहा है. सांसद सरिता गिरी की प्रस्ताव खारिज करने की मांग इतनी मंहगी पड़ी की लोग अब उनके घर को निशाना बना रहे हैं और उन्हे देश छोड़ने की धमकी तक दे रहे हैं.

मिल रही जानकारी के अनुसार हमलावर उनके घर पर काले झंडे लगा गए और उन्हें देश छोड़ने की धमकी भी दी. हैरानी की बात तो ये है कि जब सांसद ने इसकी जानकारी पुलिस को दी लेकिन पुलिस ने भी उनकी कोई मदद नहीं की. इस मामले को लेकर उनकी अपनी पार्टी ने भी उनसे किनारा कर लिया है.

गौरतलब है कि नेपाल सरकार ने हाल ही में संसद में नए नक्शे को संविधान का हिस्सा बनाने के लिए संविधान संशोधन प्रस्ताव पेश किया है. इस पर अलग से संशोधन प्रस्ताव डालते हुए जनता समाजवादी पार्टी की सांसद सरिता गिरि ने इसे खारिज करने की मांग की है. महिला सांसद के इस कदम से नेपाल की राजनीति में भूचाल आ गया.

उनके इस कदम से उनकी ही पार्टी ने उन्हें यह संशोधन प्रस्ताव वापस लेने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सरिता गिरि को चेतावनी भी दी गई कि अगर उन्होंने यह प्रस्ताव वापस नहीं लिया तो उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाएगा.गौरतलब हो कि नेपाल सरकार के इस फैसला पर भारत सरकार पहले से ही अपनी नाराजगी जता चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/nearly-10000-new-corona-cases-registered-in-last-24-hours-357-died/