Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नेपाली प्रधानमंत्री ओली बोले, देश में भारत से आए कोरोना के 85% मामले

नेपाली प्रधानमंत्री ओली बोले, देश में भारत से आए कोरोना के 85% मामले

0
1512

ऐसा लग रहा है कि नेपाल अब भारत के हितधारकों में नहीं रहा. नेपाल ने अपने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए भारत को दीषी ठहराया है. नेपाल में बढते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर प्रदर्शनों के बीच नेपाली प्रधानमंत्री के पी ओली ने आज नेपाली संसद में बयान दिया. ओली के मुताबिक, नेपाल में भारत की वजह से 85 फीसदी कोरोना के मामले बढ़े हैं.

नेपाली पीएम ने कहा कि उनकी सरकार कोविड की रोकथाम के लिए सारे जरूरी कदम उठा रही है. मगर नेपाल में 85 फीसदी से भी ज्यादा कोविड मामले भारत से आए हैं. हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर नेपाल में बढते संक्रमण के लिए भारत को जिम्मेदार नहीं ठहराया है लेकिन उनका इशारा भारत की ओर जरूर था.

पिछले दिनों भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्क देशों को साथ कोरोना से लड़ाई के लिए पहल की थी. ऐसे वक्त पर नेपाली पीएम का ये बयान भारत को निराश कर सकता है. खास करके तब जब कि दूसरी तरफ नेपाल अपने मैप में बदलाव के लिए संशोधन भी कर रहा है जिसमें वो उत्तराखंड के कालापानी को अपना हिस्सा बता रहा है.

मालूम हो कि नेपाल में भी कोरोना वायरस की गति तेजी से बढ रही है. अब तक नेपाल में कोरान के 4,085 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं इस वायरस के कारण नेपाल के 15 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. नेपाल में मरीजों की रिवकरी दर बहुत की खराब है और यहां अब तक केवल 584 लोग ही रिकवर हो पाए हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/spain-corona-news/