Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नेपाल के PM ओली ने भारत पर लगाया बड़ा आरोप

नेपाल के PM ओली ने भारत पर लगाया बड़ा आरोप

0
893

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अब अपने नाकामी का ठिकरा भारत के सिर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पिछले काफी दिनों से उनके इस्तीफे की मांग और नेपाल में होने वाले विरोध के बीच नेपाली प्रधानमंत्री ने भारत पर बड़ा आरोप लगाते हुए दावा किया कि विवादित नक्शा पास होने के बाद भारत उन्हें प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाने के लिए साजिश रच रहा है.

मदन भंडारी की 69वीं जयंती के मौके प्रधानमंत्री ओली ने कहा कि उन्हे सत्ता से हटाने के लिए काठमांडू के एक होटल में बैठक की जा रही है. जिसमें भारतीय दूतावास भी शामिल है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया रिपोर्ट और चल रही गतिविधियों से साफ हो जाता है कि मुझे हटाने की कोशिशें की जा रही है. लेकिन यह संभव नहीं होगा.

भारत पर आरोप लगाने वाले प्रधानमंत्री ओली की पार्टी अंदरूनी कलह से दो चार हो रही है. चीन का नेपाली जमीन पर कब्जा एक मुख्य मुद्दा है. जिसकी वजह से उनकी आलोचना हो रही है. इतना ही नहीं सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भी पीएम ओली की चीन को लेकर खामोशी पर आलोचना कर चुके हैं. इतना ही उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री इस्तीफा नहीं देंगे तो पार्टी टूट जाएगी.

माना जाता है कि भारत नेपाल सिर्फ पड़ोसी देश ही नहीं बल्कि इन दोनों के बीच रोटी-बेटी का रिश्ता रह चुका है. इसकी वजह से इन दोनों देशों को सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक धार्मिक रूप से जोड़ता है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से नेपाल चीन के बहकावे में आकर भारत के खिलाफ माहौल बनाने की कोशिश कर रहा है. नेपाल के प्रधानमंत्री का नेपाल में होने वाली आलोचना का ठिकरा अब नेपाल प्रधानमंत्री राष्ट्रवाद से जोड़कर भारत के सिर फोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/great-success-in-jammu-and-kashmir-by-security-forces-dod-district-becomes-terror-free/