Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना से मौत की गति कम हुई लेकिन नए मामले बढ़े

गुजरात में कोरोना से मौत की गति कम हुई लेकिन नए मामले बढ़े

0
654

गुजरात में कोरोना का हाल

  • 24 घंटे में 1152 नए मामले
  • एक दिन में 18 की मौत
  • आज 977 मरीज हुए डिस्चार्ज

गुजरात में कोरोना वायरस के कारण स्थिति संभलकर भी संभलती नहीं नजर आ रही है. पिछले दो दिनों से रोज होने वाली कोरोना से मौत की संख्या में कमी तो आई है लेकिन नए मामले एकबार फिर परेशानी खड़ी कर रहे हैं.

गुजरात में कोरोना के आज 1152 नए मामले सामने आए हैं. वहीं राज्य में आज इस महामारी ने 18 और लोगों की जान ले ली. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत की संख्या 2715 तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें : गुजरात के कोरोना अस्पताल में फिर लगी आग, वार्ड से मरीजों को निकाला गया

नए मामलों की स्थिति

सूरत में एकबार फिर 200 के करीब नए मामले सामने आए हैं.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सूरत कॉर्पोरेशन में 195 नए मामले मिले हैं.

वहीं अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 147, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 93, सूरत में 77, राजकोट कॉर्पोरेशन में 59, राजकोट में 36, अमरेली और भावनगर कॉर्पोरेशन में 35-35, जामनगर कॉर्पोरेशन और पंचमहल में 34-34 और मेहसाणा में 32 मामले मिले हैं.

राजकोट कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक मौतें

वहीं आज राज्य में राजकोट में सर्वाधिक कोरोना से मौत देखने को मिलीं. राज्य में आज राजकोट कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक पांच लोगों ने जान गंवाई. इसके अलाव अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 4, सूरत कॉर्पोरेशन 3, सूरत और वडोदरा कॉर्पोरेशन में 2-2 जबकि राजकोट और तापी में एक-एक मरीजों की मौत की खबर है.

सक्रिय मामलों की स्थिति

मौजूदा समय में राज्य में 14,282 सक्रिय मामले हैं.
आज राज्य में कुल 977 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.
वहीं अब तक 57,393 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
राज्य में 75 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 14,207 मरीजों की हालत स्थिर है.

50 हजार से ज्यादा टेस्ट

आज गुजरात में 50,124 कोरोना टेस्ट किए गए. यह गुजरात में अब तक किए गए टेस्ट की सबसे अधिक संख्या है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 11,09,005 टेस्ट किए गए हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें