Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में बीते 24 घंटों में 50 हजार के करीब दर्ज हुए कोरोना के नए मामले

भारत में बीते 24 घंटों में 50 हजार के करीब दर्ज हुए कोरोना के नए मामले

0
514
  • पहली बार दर्ज हुए 50 हजार के करीब कोरोना के नए मामले
  • कोरोना संक्रमितों की संख्या 14 लाख के पार
  • मौत के मामले में भारत ने ब्राजील और अमेरिका को पछाड़ा 

देश में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में बीते 24 घंटों में 50 हजार के करीब दर्ज हुए कोरोना के नए मामले

बीते कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित नए मरीजों की संख्या जहां हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं.

वहीं अब कोरोना घातक जानलेवा साबित होने लगा है बीते कुछ दिनों से 700 से ज्यादा लोगों की एक दिन में मौत हो रही है.

जिसके बाद भारत कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या के मामले में ब्राजील और अमेरिका को भी पीछे छोड़ दिया है.

भारत में बीते 24 घंटों में 50 हजार के करीब कोरोना संक्रमितों के नए मामले दर्ज किए गए हैं.

पहली बार दर्ज हुए 50 हजार के करीब नए मामले

सोमवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आकड़ों के मुबातिक

देश में पहली बार बीते 24 घंटों में 50 हजार के करीब नए मामले दर्ज किए गए हैं.

जबकि इस वायरस की वजह से 708 लोगों की मौत हुई है.

जिसके बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख के पार पहुंच गई है.

वहीं इस वायरस की वजह से अबतक 32,771 लोगों की जान जा चुकी है.

इसी के साथ देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 4,85,114 हो गई है.

जबकि इस वायरस को मात देने में 9,17,568 लोग कामयाब हुए हैं.

यह भी पढ़े: गुजरात में कोरोना ने तोड़े अबतक के सारे रिकॉर्ड, 55 हजार के पार संक्रमितों की संख्या

मौत के मामले में भारत ने ब्राजील और अमेरिका को पछाड़ा 

कोरोना की वजह से प्रभावित देशों की लिस्ट में भारत तीसरे पायदान पर काफी दिनों से बरकरार है.

लेकिन इस वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या के मुताबिक भारत ब्राजील और अमेरिका को भी पीछे छोड़ चुका है अमेरिका में बीते 24 घंटों में 445 लोगों की जबकि ब्राजील में 556 लोगों की मौत हुई है.

लेकिन भारत में मरने वालों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि दर्ज की गई है.

दो महीने से कुछ ज्यादा वक्त में 13 लाख से ज्यादा लोग आए कोरोना की चपेट में 

भारत में बिगड़ती कोरोना की स्थिति का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश में एक लाख संक्रमितों की संख्या पहुंचने में करीब 110 दिनों का वक्त लगा था.

लेकिन देश में तालाबंदी से मिलने वाली छूट के बाद से यानी सिर्फ दो महीने से ज्यादा वक्त में 13 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-havoc-in-surat-bus-service-stopped-for-next-10-days/