Gujarat Exclusive > देश-विदेश > भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 4 नए मामले मिले, अब तक 29 मरीज मिले

भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 4 नए मामले मिले, अब तक 29 मरीज मिले

0
401

ब्रिटेन से फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (New Covid-19 Strain) का संक्रमण अब भारत में भी फैलता जा रहा है. देश में कोरोना वायरस के नए प्रकार की कुल संख्या 29 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को दी गई जानकारी के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के नए प्रकार (New Covid-19 Strain) के चार और मिले हैं.

मालूम हो कि केंद्र ने 25 नवंबर से 23 दिसंबर की मध्य रात्रि तक भारत पहुंचे लगभग 33,000 यात्रियों और उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के लिए कहा था.

यह भी पढ़ें: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना को दी मात, एम्स की टीम का किया शुक्रिया

साथ ही उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराए जाने और संक्रमित नमूनों को ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ के लिए भेजने का पिछले सप्ताह निर्देश दिया था. ‘जीनोम सीक्वेंसिंग’ की जांच में ही नए स्ट्रेन (New Covid-19 Strain) की पुष्टि होती है. इस जांच में अब चार नए मामलों का पता चला है जिसके बाद कोरोना के नए स्ट्रेन (New Covid-19 Strain) से संक्रमित लोगों की संख्या 29 पहुंच गई है.

भारत में कोरोना की ताजा स्थिति

मालूम हो कि भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों में पिछले कुछ दिनों में तेजी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान महामारी को मात देने वालों की संख्या 23 हजार से अधिक रही.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20036 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की कुल संख्या एक करोड़ दो लाख 86 हजार से अधिक हो गई है. इसी दौरान 23181 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 98.83 लाख और रिकवरी रेट बढ़कर 96.०8 प्रतिशत हो गई. सक्रिय मामले 3402 घटकर 2.54 लाख रह गए और इनकी दर 2.47 प्रतिशत रह गई। इसी अवधि में 256 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148994 हो गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें