महाराष्ट्र में बीजेपी ने सरकार बनाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में जहां बीजेपी शिवसेना पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगा रही है वहीं शिवसेना राज्य में सरकार ना बनाने को लेकर बीजेपी पर हमला बोल रही है. लेकिन राज्य की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते अब राज्यपाल ने शिवसेना को सरकार बनाने का आमंत्रण भेजा है.
जिसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि राज्य में कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना मिलकर सरकार बना सकते हैं. कांग्रेस ने महाराष्ट्र के राजनीतिक हालात पर चर्चा करने के लिये सोमवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक बुलाई है. इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने भी पार्टी के कोर ग्रुप की मुंबई में बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी ताज़ा हालात पर चर्चा के लिये विधायकों को बुलाया है.
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस का आयोजन कर बीजेपी और शिवसेना गठबंधन टूटने को लेकर बीजेपी पर हमला बोला और कहा कि बीजेपी का अहंकार है कि वह राज्य में सरकार बनाने से मना कर रही है और ऐसा करके वह महाराष्ट्र की जनता का अपमान कर रही है. राउत ने कहा कि बीजेपी विपक्ष में बैठने के लिये तैयार है लेकिन वह शिवसेना को सत्ता में 50-50 की भागीदारी देने के लिये तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी 50-50 के फ़ॉर्मूले पर सहमत थी.