Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नए मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, जानें किस मंत्री ने जिम्मेदारी संभालने के बाद क्या कहा

नए मंत्रियों ने संभाला कार्यभार, जानें किस मंत्री ने जिम्मेदारी संभालने के बाद क्या कहा

0
360

मोदी सरकार के मंत्रिमंडल का बुधवार शाम को विस्तार किया गया, जिसमें कई दिग्गज नेताओं का पत्ता काट दिया गया जबकि कई नए चेहरों को जगह दी गई. कुल 43 मंत्रियों ने शपथ ली, जिनमें 15 कैबिनेट और 28 राज्य कक्षा के मंत्री शामिल हैं. अब मोदी सरकार में मंत्रियों की कुल संख्या 77 पहुंच गई है. नए मंत्रियों ने आज से ही कार्यभार संभाल लिया है. कैबिनेट विस्तार में मोदी सरकार ने कई बड़े फेरबदल किए गए हैं. कार्यभार संभालने के बाद मंत्रियों ने क्या कुछ कहा और किन-किन मंत्रियों ने कार्यभार संभाल लिया है आईये जानते हैं. New ministers took charge

हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री का कार्यभार संभाला New ministers took charge

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री का कार्यभार संभाला. इस मौके पर नए शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वहां मौजूद रहे. इस मौके नए केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि मेरे लिए सबसे बड़ी चुनौती धर्मेंद्र प्रधान की तरह काम करना और उनके द्वारा शुरू किए गए अच्छे कार्यों को जारी रखना है. इस मंत्रालय का कार्य प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष रूप में प्रत्येक नागरिक को प्रभावित करता है. New ministers took charge

विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी आज सुबह कार्यभार संभाल लिया. इस मौके मीनाक्षी लेखी ने कहा कि भारत की सभ्यता संस्कृति को दुनिया जाने और देश में भी लोग जानें, यही विदेश नीति है. भारत ने इतना सब कुछ दुनिया के लिए किया और इतनी पुरानी सभ्यता है, उसकी जानकारी सभी को प्राप्त हो. हमें जिन चीजों की ज़रूरत है वो दूसरे देशों से ला सकें. New ministers took charge

मांडविया बने नए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 

डॉक्टर हर्षवर्धन की जगह पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का कार्यभार संभालने वाले मनसुख मांडविया ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री ने मुझे स्वास्थ्य मंत्रालय की ज़िम्मेदारी दी है. मैं स्वास्थ्य मंत्री के रूप में प्रधानमंत्री की अपेक्षा के अनुरूप काम करने की कोशिश करूंगा. New ministers took charge

किरन रिजिजू ने कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला  New ministers took charge

प्रमोशन मिलने के बाद किरन रिजिजू ने भी कानून और न्याय मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने कहा कि हर मंत्रालय और हर पद की अपनी गरिमा होती है. प्रधानमंत्री ने मुझपर जो भरोसा जताया है उस पर खरा उतरना मेरे सामने एक चुनौती है. लोगों की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए हमें बहुत मेहनत करना पड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि हमारी बहुत अच्छी टीम रही, हमने भारत को एक महान खेल राष्ट्र बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया. ज़िम्मेदारी बदली हैं, मैं कानून और न्याय मंत्रालय में जा रहा हूं परन्तु खेल मंत्रालय में प्रयास जारी रहेंगे. हम हमेशा साथ काम करते रहेंगे.

रविशंकर प्रसाद की जगह पर सूचना और प्रसारण मंत्री के रूप में अनुराग ठाकुर ने भी आज सुबह कार्यभार संभाला. मंत्रिमंडल विस्तार में ठाकुर को प्रमोशन दिया गया है. सूचना और प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी मिलने के बाद अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मुझे जो जिम्मेदारी दी है और जो विश्वास व्यक्त किया है उस पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करूंगा. New ministers took charge

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/petrol-diesel-price-hike-continues-3/