Gujarat Exclusive > देश-विदेश > न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा, भारत ने 2017 में इजराइल से पेगासस स्पाइवेयर की थी डील

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में दावा, भारत ने 2017 में इजराइल से पेगासस स्पाइवेयर की थी डील

0
470

नई दिल्ली: भारत सरकार ने 2017 में इजरायल के साथ लगभग 2 बिलियन के रक्षा सौदे के तहत इजरायली स्पाईवेयर पेगासस और मिसाइल सिस्टम खरीदा था. न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई है. आपको बता दें, पिछले साल एक बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ था जब भारत सहित कई देशों की सरकारों द्वारा कथित तौर पर पेगासस का इस्तेमाल कर पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, राजनेताओं और अन्य लोगों की जासूसी करने के लिए किया गया था. इस स्पाइवेयर को इज़राइल के NSO ग्रुप ने बनाया था.

“द बैटल फॉर द वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल साइबर वेपन” शीर्षक के साथ NYT ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि इजरायल की फर्म NSO ग्रुप अपने स्पाइवेयर सॉफ्टवेयर को दुनिया भर में कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों को सब्सक्रिप्शन के आधार पर बेच रही थी. फर्म का दावा है कि यह स्पाइवेयर वह कर सकता है जो न कोई निजी कंपनी कर सकती है और न ही कोई देश की खुफिया एजेंसी.

इसके इस्तेमाल से किसी भी iPhone या Android स्मार्टफोन के एन्क्रिप्टेड संचार को लगातार और मज़बूती से हैक करने की अनुमति देता है. रिपोर्ट में जुलाई 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इज़राइल यात्रा का भी उल्लेख है. इस यात्रा के बाद वह इस्राइल जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने.

गौरतलब है कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर मानसून सत्र में विपक्ष ने राज्यसभा और लोकसभा में जमकर हंगामा किया था. जिसकी वजह से दोनों सदनों की कार्यवाही इस बार हंगामे की भेट चढ़ गई थी. सरकार ने सदन में इस मुद्दे पर चर्चा करने से इनकार कर दिया था. वहीं विपक्ष इस मुद्दे से चर्चा की आगाज करने पर जोर दे रही थी. आप को बता दें कि पेगासस जासूसी कांड को लेकर इसस पहले केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर दावा किया था कि यह तमाम याचिकाएं अटकलों, अनुमानों और मीडिया में आई अपुष्ट खबरों पर आधारित हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gandhidham-puri-express-pantry-car-fire/