Gujarat Exclusive > देश-विदेश > नवनियुक्त वायुसेना प्रमुख ने कहा- देश की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

नवनियुक्त वायुसेना प्रमुख ने कहा- देश की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता

0
813

वायुसेना के नवनियुक्त प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कल नए वायुसेना प्रमुख के रूप में पद संभाल लिया है. इस पद पर उन्होंने एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया की जगह ली है. नए वायुसेना प्रमुख ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता वायु सेना का सही इस्तेमाल करते हुए देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना होगी.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए नवनियुक्त वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने कहा कि सही ढ़ंग से ट्रेनिंग, उपलब्ध उपकरणों और मैनपावर का समुचित उपयोग करके हम भविष्य में किसी भी युद्ध के लिए अच्छे से तैयार हो सकते हैं. आत्मनिर्भरता की तरफ बड़े कदम उठाए जाएंगें जिससे हमें हर तरह से आत्मनिर्भर बनाने में मदद मिले.

आपको बता दें एयर मार्शल विवेक राम चौधरी 29 दिसंबर, 1982 को भारतीय वायु सेना की लड़ाकू शाखा में शामिल हुए थे. विवेक राम चौधरी एनडीए के छात्र रह चुके हैं. चौधरी ने डिफेंस सर्विस स्टाफ कॉलेज से स्नातक किया है. उनको 1 मार्च, 2021 को एयर मार्शल हरजीत सिंह अरोड़ा की जगह पर 45वें वाइस चीफ ऑफ एयर स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया था. विवेक राम चौधरी भारतीय वायुसेना के 27वें प्रमुख बन चुके हैं. वह पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ भी रह चुके हैं.

वीआर चौधरी राफेल कार्यक्रम से जुड़े थे. वह फ्रांस से आने वाले लड़ाकू जेट परियोजना की प्रगति की देखरेख करने वाले एक द्विपक्षीय उच्च स्तरीय समूह के अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. इसके अलावा वह वायु सेना के विभिन्न पदों पर भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/commercial-gas-cylinder-price-hike/