Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत की खबर, दूसरे बैंक से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड का भुगतान

यस बैंक के ग्राहकों के लिए राहत की खबर, दूसरे बैंक से कर सकते हैं क्रेडिट कार्ड का भुगतान

0
1013

संकट में फंसे यस बैंक के ग्राहकों के लिए थोड़ी राहत वाली खबर है. यस बैंक ने कहा है कि उसके ग्राहक अपने क्रेडिट कार्ड और ऋणों का भुगतान अन्य बैंक खातों के माध्यम से कर सकते हैं. इससे पहले नकदी संकट के चलते रिजर्व बैंक ने उसके कामकाज पर रोक लगा दी थी जिसकी वजह से पूरे देश में इसके ग्राहकों के बीच हहाकार मच गया था.

मालूम हो कि बैंक के कामकाज पर रोक के बाद एटीएम और बैंक की शाखाओं के सामने पैसे निकालने के लिए लंबी-लंबी कतारें देखी गईं थीं. ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और डिजिटल भुगतान जैसे अन्य प्लेटफार्म के जरिए भी पैसे नहीं निकाल पा रहे थे. इसके अलावा विदेशी मुद्रा सेवाएं और क्रेडिट कार्ड सेवाएं भी प्रभावित हुईं.

यस बैंक ने ट्वीट किया है, “आईएमपीएस/एनईएफटी सेवाएं अब बहाल हो गई हैं.” बैंक ने कहा कि आप दूसरे बैंक खातों से यस बैंक के क्रेडिट कार्य बकाए और ऋण देनदारियों का भुगतान कर सकते हैं. बैंक ने कहा है कि उसके एटीएम भी पूरी तरह काम कर रहे हैं और ग्राहक निर्धारित राशि निकाल सकते हैं.

यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की हिरासत की मांग करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपनी दलील में बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में जो बात सामने आई है, उसके अनुसार 4,300 करोड़ रुपये का कालाधन अर्जित करके उसका शोधन करने में कपूर शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि कपूर और अन्य आरोपियों ने कालाधन लेकर उसे सफेद घोषित करने के लिए छिपाकर रखा और ईडी के जासूसों द्वारा धन की इस हेराफेरी की जांच जारी है, जिसके लिए हिरासत में कपूर की पूछताछ की आवश्यकता है.

साथ ही यह भी खुलासा हुआ कि डीएचएफएल (DHFL) ने कपूर की बेटियां रोशनी कपूर, राधा कपूर-खन्ना और राखी कपूर-टंडन द्वारा संचालित डीयूवीआईपीएल को 600 करोड़ रुपये का कर्ज दिया था. डीयूवीआईपीएल में कपूर की तीनों बेटियों की 100 फीसदी हिस्सेदारी है.