Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, चीन से कब वापस ली जाएगी जमीन

राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, चीन से कब वापस ली जाएगी जमीन

0
737
  • राहुल गांधी ने सीमा पर जारी तकरार के बीच एक बार फिर से केंद्र पर बोला हमला
  • पूछा क्या केंद्र जमीन वापस लेने की योजना बना रही है
  • या फिर से भी इसे भी दैवीय घटना बताकर छोड़ने का प्लान बना रही है
  • राहुल गांधी इस मामले को लेकर मोदी सरकार पर लगा चुके हैं कई संगीन आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर चीन मामले को लेकर हमला बोला है.

बीते कुछ दिनों से राहुल गांधी कोरोना के बढ़ते मामले, गिरती अर्थव्यवस्था, डीजीपी में गिरावट, बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर केंद्र को घेरते हुए नजर आ रहे हैं.

चीन जहां लगातार भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है. वहीं राहुल गांधी भी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रहे हैं.

ट्वीट कर राहुल ने बोला हमला

पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में होने वाली हिंसक झड़प के बाद से सीमा पर तनाव की स्थिति बनी हुई है. सीमा विवाद को लेकर मुखर रहने वाले राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है.

उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि सरकार चीन से आखिर कब अपनी जमीन वापस लेने की योजना बना रही है.

क्या केंद्र जमीन वापस लेने की योजना बना रही है

राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर लिखा “चीनियों ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. भारत सरकार इसे वापस हासिल करने की योजना बना रही है? या फिर इसे भी एक “दैवीय घटना बताकर छोड़ा जा रहा है.”

 

इससे पहले भी राहुल केंद्र सरकार पर बोल चुके हैं हमला

गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था “अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ.

वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग. मोदी जी का जनविरोधी ‘डिज़ास्टर प्लान.

यह भी पढ़ें: वीडियो जारी कर राहुल ने केंद्र पर बोला हमला,कहा- बेरोजगारों को दिया जाए मुआवजा

उससे पहले उन्होंने एलआईसी में हिस्सेदारी बेचने को लेकर भी मोदी सरकार पर हमला बोला था. मोदी जी ‘सरकारी कंपनी बेचो’ मुहीम चला रहे हैं.

खुद की बनायी आर्थिक बेहाली की भरपाई के लिए देश की सम्पत्ति को थोड़ा-थोड़ा करके बेचा जा रहा है.

जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पे रखकर LIC को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है.

चीन के मामले को लेकर मुखर होकर बोल रहे हैं हमला

जून में होने वाली हिंसक घटना के बाद से ही राहुल गांधी लगातार इस मामले को लेकर मुखर होकर केंद्र की मोदी सरकार की आलोचना कर रहे हैं.

इससे पहले उन्होंने पीएम मोदी पर जनता से झूठ बोलने का आरोप लगाया था. हिंसक हमले के बाद से राहुल गांधी मोदी सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-update-news-india-4/