Gujarat Exclusive > गुजरात > वाइब्रेंट गुजरात समिट की तारीख तय, अधिकारियों की बैठक में लिया गया फैसला

वाइब्रेंट गुजरात समिट की तारीख तय, अधिकारियों की बैठक में लिया गया फैसला

0
1176

गांधीनगर: गुजरात में निवेश के लिए देश-विदेश के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हो रहे वाइब्रेंट समिट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. 2021 में रद्द होने वाला 10वां वाइब्रेंट समिट जो अगले साल जनवरी होने वाले है उसकी तारीख तय कर दी गई है.

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वाइब्रेंट समिट को लेकर गुजरात में उच्चाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें वाइब्रेंट गुजरात समिट की तारीख तय की गई है. वाइब्रेंट गुजरात समिट अगले साल 10 से 12 जनवरी के बीच गांधीनगर के महात्मा मंदिर में होगा.

गौरतलब है कि इससे पहले साल 2021 में होने वाले वाइब्रेंट समिट को कोरोना संक्रमण के चलते रद्द कर दिया गया था. उसके बाद अब जनवरी 2022 में समिट होने जा रहा है.

आखिरी वाइब्रेंट गुजरात इन्वेस्टमेंट समिट 2019 में गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित किया गया था. 18 से 20 जनवरी 2019 तक चले इस सम्मेलन में सरकार ने व्यापार और निर्यात को प्राथमिकता दी थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-2-accused-arrested/