Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में 7 जनवरी तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू, जानिए राज्य सरकार ने क्या किया बड़ा ऐलान

गुजरात में 7 जनवरी तक बढ़ा नाइट कर्फ्यू, जानिए राज्य सरकार ने क्या किया बड़ा ऐलान

0
706

गांधीनगर: ओमीक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच गुजरात सरकार ने नाइट कर्फ्यू को लेकर बड़ा ऐलान किया है. राज्य के आठ महानगरों में रात का कर्फ्यू सात जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. पिछली गाइडलाइन कल 31 दिसंबर तक लागू रहने वाली थी. उससे पहले आज स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने घोषणा किया कि राज्य के 8 शहरों में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक 7 जनवरी तक कर्फ्यू जारी रहेगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में कोरोना वायरस और ओमीक्रॉन के मामलों की बढ़ती संख्या पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में इस समय 1 लाख 10 हजार बेड उपलब्ध हैं. जबकि 15000 आईसीयू बेड में से 7800 बेड में वेंटिलेटर सुविधा उपलब्ध हैं. 97 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों में से 41 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. गुजरात में सकारात्मकता दर 0.79 प्रतिशत है, जो अन्य राज्यों की तुलना में काफी कम है.

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में एक बार फिर भारी उछाल देखने को मिला है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटों में कोरोना के 548 नए मामले आए हैं. अहमदाबाद में एक दिन में 265 मामले लंबे वक्त के बाद दर्ज किए गए थे. इसी साल 1 जून को शहर में 256 नए केस के साथ पांच लोगों की मौत दर्ज की गई थी. कोरोना के नए केस सबसे ज्यादा पश्चिम, उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम जोन में दर्ज हो रहे हैं.

अहमदाबाद में नाइट कर्फ्यू लागू कराने के लिए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस इस बात पर जोर दे रही है कि कोविड सोशल गाइड लाइन का पालन किया जाए. अहमदाबाद में 23 से 29 दिसंबर के बीच बिना मास्क घूमने वाले 2317 लोगों से 23.71 लाख रुपया जुर्माना वसूला है. इसके अलावा पिछले 5 दिनों में 485 केस नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज किया गया है. पुलिस ने नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन के 381 मामला दर्ज कर 376 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-police-mask-fine/