Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, गुजरात के सभी शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू आज से खत्म

कोरोना की नई गाइडलाइन जारी, गुजरात के सभी शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू आज से खत्म

0
559

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना की तीसरी लहर का असर काफी हद तक खत्म हो गया है. जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से कोरोना की नई गाइडलाइन की घोषणा की गई है, नई गाइडलाइन में सरकार ने बड़ी राहत देने का ऐलान किया है. गुजरात इन दिनों कोरोना के नए मामले 300 से भी कम दर्ज किए जा रहे हैं और मौत के आंकड़े सिंगल डिजिट में दर्ज किए जा रहे हैं.

राज्य सरकार की हाई पावर कमेटी की बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. नई गाइडलाइन के मुताबिक, राज्य के सभी शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू को हटा लेने का फैसला लिया गया है. आज से गुजरात के किसी भी शहर में नाइट कर्फ्यू नहीं रहेगा. इस फैसले से होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों को बड़ी राहत मिली है.

गौरतलब है कि आज से महज 10 दिन पहले गुजरात सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन में अहमदाबाद और वडोदरा को छोड़कर राज्य के सभी बड़े शहर और 19 छोटे शहरों में लागू नाइट कर्फ्यू से छूट दी गई थी. अहमदाबाद और वडोदरा में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक 25 फरवरी तक रखने का फैसला किया गया था. लेकिन अब अहमदाबाद और वडोदरा में कोरोना के नए मामलों में जारी कमी के बाद बड़ा छूट देने का फैसला किया गया है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-305/