Gujarat Exclusive > यूथ > मामूली सी नौकरी छोड़ने वाली निकिता की बदली किस्मत, ,न्यूड फोटो शूट के बाद मचाया तहलका

मामूली सी नौकरी छोड़ने वाली निकिता की बदली किस्मत, ,न्यूड फोटो शूट के बाद मचाया तहलका

0
2597

अक्सर कहा जाता है जिंदगी में एक बार जरुर लोगों को बुलंदी पर जाने का मौका मिलता है. कुछ ऐसा ही हुआ रायपुर से महज 240 किमी दूरी तुमसर में पैदा हुई निकिता गोखले का कभी 400 रुपए की नौकरी करती थीं.

लेकिन अब गांव से निकल मॉडलिंग करने वे नागपुर आई और यहां उन्हें प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए क्लासिक इंडियन थीम पर न्यूड फोटोशूट का ऑफर मिला. और उनकी जिंदगी बदल गई.

इस ऑफर से कई दिक्कतें झेलने वाली निकिता की किस्मत बदल दी. वह कॉलेज में पढ़ाई के बाद जॉब में थीं तभी उन्हें मॉडलिंग के लिए ऑफर मिलने लगे थे. 2014 में प्लेबॉय मैगज़ीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराकर निकिता गोखले पूरी दुनिया में मशहूर हो गईं.

अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफर फ्रेंकलिन ने ये फोटोशूट किया था.निकिता ने इस फोटोशूट में बेहद बोल्ड पोज़ दिए थे. इसके बाद इस मराठी मॉडल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अगले ही साल वह मिस इंडिया बिकिनी 2015 में रह चुकी हैं.

इसके साथ ही वह मिस ग्लैमर फेस इंडिया 2016, मिस ग्लैमर फेस वर्ल्ड 2016, मिस यूरोपीयन टूरिज़्म इंडिया 2016, मिस वर्ल्ड स्विमशूट मॉडल इंडिया 2017 भी रह चुकी हैं. उन्हें दुनिया भर में फिल्म फेस्टिवल्स के लिए बुलाया जाता है. निकिता मौका लगते ही कपड़े उतार न्यूड फोटोशूट कराने में नहीं हिचकती हैं.