Gujarat Exclusive > गुजरात > निमाबेन आचार्य को सर्वसम्मति से गुजरात विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया

निमाबेन आचार्य को सर्वसम्मति से गुजरात विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया

0
1046

गांधीनगर: गुजरात के इतिहास में पहली बार भुज से भाजपा विधायक डॉ. निमाबेन आचार्य को आज सर्वसम्मति से विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष चुन लिया गया है. वह कुंदनलाल ढोलकिया और धीरूभाई शाह के बाद गुजरात विधानसभा अध्यक्ष बनने वाली कच्छ की तीसरी विधायक बन गई हैं.

14वीं गुजरात विधानसभा के नौवें सत्र के पहले दिन, सत्तारूढ़ दल के नेता और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आज डॉ. निमाबेन आचार्य को गुजरात विधानसभा का अध्यक्ष नियुक्त करने के लिए प्रस्ताव रखा था. जिसे सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सर्वसम्मति से मान लिया.

इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि विट्ठलभाई पटेल के जन्मदिन के शुभ अवसर पर, जिनके नाम पर गुजरात विधानसभा का नाम रखा गया था. वह साल 1925 के पहले सीएलए के पहले सदस्य थे. इस मौके पर सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 1960 में गुजरात के गठन के बाद विधानसभा में पहली बार अध्यक्ष की जिम्मेदारी एक महिला को दी गई है. मैं उनको पूरे सदन की ओर से बधाई देता हूं.

इस मौके पर कैबिनेट सदस्य और विपक्ष के नेता परेश धनाणी समेत विधानसभा के सभी विधायकों ने डॉ. निमाबेन आचार्य को सदन की पहली महिला अध्यक्ष बनने पर बधाई दी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-corona-26-containment-zone/