Gujarat Exclusive > देश-विदेश > निर्भया केस: गुनहगारों के लिए नया डेथ वारंट जारी, 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे होगी फांसी

निर्भया केस: गुनहगारों के लिए नया डेथ वारंट जारी, 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे होगी फांसी

0
264

निर्भया के गुनहगारों के लिए मौत का नया दिन तय हो गया है. पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों गुनहगारों की फांसी के लिए चौथा डेथ वारंट जारी कर दिया है. अब 20 मार्च को सुबह 5:30 बजे गुनहगारों को तिहाड़ जेल के फांसीघर में उन्‍हें फंदे पर लटका दिया जाएगा. सुनवाई शुरू होते ही दोषी पवन के वकील एपी सिंह ने कहा, मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है. मैं तो मीडिया रिपोर्ट्स देखकर कोर्ट में हाजिर हुआ हूं. सिंह ने कहा, मैं पवन की ओर से दया याचिका खारिज किए जाने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देना चाहता हूं. इस लिहाज से मेरी पवन से मुलाकात ज़रूरी है.

निर्भया केस राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोषी पवन गुप्ता की दया याचिका खारिज कर दी है. इसके साथ ही अब चारों दोषियों की फांसी का रास्ता साफ होता दिख रहा है. पवन की दया याचिका खारिज होने के बाद अभियोजन पक्ष ने एक बार फिर नया डेथ वॉरंट जारी करने को लेकर निचली अदालत का रुख किया था. इससे पहले दिल्ली सरकार ने भी निर्भया मामले में दोषी पवन की दया याचिका खारिज करने की सिफारिश की थी.

सभी दोषियों के विकल्प खत्म

निर्भया मामले में चारों दोषी मुकेश, विनय, अक्षय और पवन के सभी विकल्प खत्म हो चुके हैं. अदालत ने 17 फरवरी को चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वॉरंट जारी करते हुए तीन मार्च को फांसी देने का आदेश दिया था और कहा था कि सजा को और टालना पीड़िता के त्वरित न्याय के अधिकार को ‘दूषित’ करने जैसा होगा. अदालत अब जो वॉरंट जारी करेगी, वह अंतिम जारी होगा.