Gujarat Exclusive > देश-विदेश > निर्भया केस : दोषियों के परिजनों को उनसे आखिरी बार मिलने के लिए जेल प्रशासन ने भेजा बुलावा

निर्भया केस : दोषियों के परिजनों को उनसे आखिरी बार मिलने के लिए जेल प्रशासन ने भेजा बुलावा

0
358

निर्भया गैंगरेप मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी कर चुका है. नए डेथ वारंट के अनुसार, सभी दोषियों को 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी. खबर है कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने निर्भया के दोषियों के परिवारों को उनसे मिलने के लिए चिट्ठी लिखी है. मुकेश सिंह और पवन गुप्ता को बताया गया कि वह 1 फरवरी वाले डेथ वारंट से पहले ही अपने परिजनों से मिल चुके हैं. अक्षय ठाकुर और विनय शर्मा से अब पूछा गया है कि वह अपने परिजनों से कब मिलना चाहते हैं. जेल मैनुअल के हिसाब से फांसी लगने के 14 दिन पहले दोषियों से मिलने के लिए चिट्ठी लिखी जाती है.

मालूम हो कि इससे पहले दो बार दोषियों का डेथ वारंट जारी किया जा चुका है. सबसे पहले 22 जनवरी को फांसी की तारीख तय हुई थी. इसके बाद दूसरी बार 1 फरवरी को फांसी की तारीख तय की गई थी. हालांकि दोनों ही बार दोषियों के वकीलों ने कानूनी दांवपेंच लगाकर इन्हें रद्द करवा दिया था. फिलहाल नए डेथ वारंट को लेकर संशय बरकरार है क्योंकि दोषियों में से एक के पास अब भी कानूनी विकल्प बचे हुए हैं. दूसरी ओर तिहाड़ जेल प्रशासन फांसी की तैयारी से जुड़ी सभी प्रक्रियाएं पूरी कर रहा है.

फांसी की तारीख को नजदीक आता देख तिहाड़ जेल में बंद चारों दोषियों की भूख-प्यास उड़ गई है. मिली जानकारी के अनुसार, चारों को अलग-अलग सेल में रखा गया है. वह एक समय खाना खा रहे हैं. सेल में वह अक्सर रोते हुए देखे जाते हैं. हाल ही में विनय शर्मा ने फांसी की सजा से बचने के लिए दीवार पर अपना सिर दे मारा था. उसकी कोशिश थी कि खुद को मानसिक तौर पर बीमार दिखाकर वह फांसी की सजा से बच जाएगा. जेल में ही उसका इलाज किया गया. चारों की सख्त निगरानी की जा रही है.