Gujarat Exclusive > देश-विदेश > निर्भया गैंगरेप मामला: अपराध के समय दोषी पवन नाबालिग था या नहीं? होगी सुनवाई

निर्भया गैंगरेप मामला: अपराध के समय दोषी पवन नाबालिग था या नहीं? होगी सुनवाई

0
344

निर्भया गैंगरेप और मर्डर केस मामले में दोषी पवन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 20 जनवरी को सुनवाई करेगा. दोषी पवन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी. पवन ने सुप्रीम कोर्ट में स्पेशल लीव पीटिशन याचिका दाखिल करके कहा है कि अपराध के समस वह नाबालिग था.

दिल्ली हाईकोर्ट ने दोषी पवन की नाबालिग होने की याचिका खारिज कर दी थी. दोषी के वकील एपी सिंह ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की है.

गौरतलब हो कि जहां इस मामले को लेकर सियासत जारी है वहीं आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रही है. वहीं इस मामले को लेकर एक बार फिर से दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नई डेथ वारंट जारी कर 1 फरवरी को फांसी देने का फैसला सुनाया है.