Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जल्द मिलेगा निर्भया को इंसाफ, फांसी के फंदे तैयार रखने का निर्देश

जल्द मिलेगा निर्भया को इंसाफ, फांसी के फंदे तैयार रखने का निर्देश

0
483

तिहाड़ जेल में बंद निर्भया केस के दोषियों को फांसी देने के लिए अंतिम आदेश हालांकि जेल प्रशासन के पास अभी तक नहीं पहुंचा है, लेकिन प्रशासन ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन ने फांसी देने का ट्रायल शुरू कर दिया गया है. मंडोली जेल में बंद पवन को तिहाड़ जेल शिफ्ट कर दिया गया है, जिससे यह संभावना जतायी जा रही है कि चारों दोषियों को एक साथ ही फांसी दी जायेगी.

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल पुनर्विचार याचिका

अक्षय ने पुनर्विचार याचिका में सुप्रीम कोर्ट से फांसी की सजा पर फिर से विचार करने की मांग की है. दोषी ने सुप्रीम कोर्ट से पुनर्विचार याचिका दाखिल करने में हुई देरी के लिए भी माफी की बात कही है. याचिका में अक्षय ने अपील की है कि दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर है. दिल्ली गैस चेंबर में तब्दील हो चुकी है. साथ ही यहां का पानी भी जहरीला हो चुका है. ऐसे में जब खराब हवा और पानी के चलते उम्र पहले से ही कम से कम होती जा रही है फिर फांसी की सजा की जरूरत क्यों है?

दोषियों पर रखी जा रही है नजर

प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 दिसंबर 2012 में दिल्ली की निर्भया से सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. इस दुष्कर्म के मामले में छह लोग दोषी थे, जिनमें से एक ने जेल में आत्महत्या कर ली थी, दूसरा दोषी नाबालिग था, जिसे जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनायी थी. बाकी चार दोषी अक्षय, मुकेश, पवन और विनय शर्मा अभी जेल में हैं प्रशासन इनपर कड़ी नजर रखे हुए हैं. इनकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.