Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > ब्जाय दरों में कटौती पर सीतारमण का यूटर्न, लोगों ने कहा- मना लिया अप्रैल फूल?

ब्जाय दरों में कटौती पर सीतारमण का यूटर्न, लोगों ने कहा- मना लिया अप्रैल फूल?

0
644

केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती करने के अपने फैसले पर यूटर्न ले लिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है. इस ट्वीट के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग अप्रैल फूल को लेकर रोचक ट्वीट कर रहे हैं. Nirmala Sitharaman

सरकार ने बुधवार को वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया था. Nirmala Sitharaman

यह भी पढ़ें: कोरोना की आफत: देश में 72 हजार नए मामले मिले, 24 घंटे में 459 मौतें

सफाई देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को लिखा, “छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज की दरें वही रहेंगी, जो पिछली तिमाही में थीं. इस संबंध में भूल से जो आदेश जारी किया गया था, उसे वापस लिया जाता है.”

 

अप्रैल फूल से जोड़ लोगों ने लिए मजे

सीतारमण के इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा कि समझ नहीं आ रहा कि अप्रैल फूल एक दिन पहले मना लिया या आज ही मनाने का प्लान था. कल को उठ के ये भी बोल देंगी कि वो पहले वाला ऑर्डर ही रहेगा, बाद वाले मैं रोल बैक वाला कुछ नहीं था. Nirmala Sitharaman

एक अन्य यूजर ने लिखा, एक मई को भेजना. वहीं एक यूजर ने लिखा, मैडम कृपया स्पष्ट करें कि यह अप्रैल फूल का जोक था या नहीं? Nirmala Sitharaman

विपक्ष ने कसा तंज

उधर विपक्ष के नेताओं ने भी इस पर तंज़ कसा है. तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया, ”एक बार फिर शर्मिंदगी, क्योंकि मो-शा (मोदी-शाह) चुनावी रैलियों में ट्रकों से पंखुड़ियाँ फेंकने और अप्रैल फ़ूल के चुटकुलों वाले झूठे वादे करने में व्यस्त हैं.” Nirmala Sitharaman

 

वहीं कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, ”क्या वाक़ई सरकार की स्कीम पर ब्याज दरें घटाने का फ़ैसला भूल से हुआ? या फ़ैसला वापस लेने की समझ चुनाव के कारण आयी है?”

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें