Gujarat Exclusive > राजनीति > वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी को देश के लिए विनाशक आदमी बताया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राहुल गांधी को देश के लिए विनाशक आदमी बताया

0
939

बजट सत्र के आखिरी दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में बजट सत्र में हुई चर्चा का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. Nirmala Sitharaman Rahul Gandhi Counterattack

वित्त मंत्री ने बजट के साथ ही साथ नए कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. Nirmala Sitharaman Rahul Gandhi Counterattack

इतना ही नहीं सीतारमण ने राहुल गांधी को देश के लिए विनाशक आदमी करार दिया.

विपक्ष पर वित्त मंत्री ने जमकर बोला हमला  Nirmala Sitharaman Rahul Gandhi Counterattack

सदन में जानकारी देते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट नीतियों पर आधारित है. हमने अर्थव्यवस्था को खोला और कई सुधार किए. Nirmala Sitharaman Rahul Gandhi Counterattack

भाजपा ने लगातार भारत, भारतीय व्यवसाय और अर्थव्यवस्था की मजबूती पर विश्वास किया. यह जनसंघ से लेकर अभी तक चल रहा है. भारतीय उद्यम जिस सम्मान के हकदार थे हमने वह दिया.

लोकसभा में जानकारी देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि सवाल था कि आपने खेती के बजट को 10 हजार करोड़ क्यों कम किया? आपको किसानों की चिंता नहीं है?

इसे ठीक से नहीं समझा गया क्योंकि पीएम किसान सम्मान योजना के शुरू होने से लेकर 10.75 करोड़ किसानों के बैंक खातो में 1.15 लाख करोड़ ट्रांसफर किया गया.

कृषि कानून को लेकर विपक्ष किसानों को कर रही गुमराह  Nirmala Sitharaman Rahul Gandhi Counterattack

कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर हमला बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस क्यों पहले कृषि कानूनों का समर्थन करती थी और अब बदल गई.

किसानों को इतना ज्ञान देने वाली कांग्रेस बहुत से राज्यों में चुनाव जीतने के लिए कहती थी कि हम कृषि लोन देंगे लेकिन मध्य प्रदेश में यह लागू नहीं हुआ.

कांग्रेस ने वोट लिया और किसानों को गुमराह किया. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान, मंध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में कर्ज माफी नहीं किया. Nirmala Sitharaman Rahul Gandhi Counterattack

उम्मीद थी कि कांग्रेस ने इस पर बयान देगी लेकिन नहीं दिया. उम्मीद थी कि कांग्रेस पराली के विषय पर पंजाब में कांग्रेस सरकार द्वारा किसानों को कुछ राहत दिलाएगी मगर ये भी नहीं किया.

राहुल गांधी पर सीतारमण ने साधा निशाना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आगे कहा कि उम्मीद थी की हमारे तीन कानूनों में से कम से कम एक बिंदु निकालकर वे बोलें कि इसकी वजह से किसानों को नुकसान होगा मगर यह भी नहीं हुआ.

कांग्रेस बोल सकती थी कि हम दो हमारे दो में दामाद को आदेश देकर आए हैं कि जमीन वापस करो लेकिन वह भी नहीं किया. Nirmala Sitharaman Rahul Gandhi Counterattack

तीनों कृषि कानून आने के बाद APMC देश भर में कहीं भी बंद हुआ है क्या? कहीं भी बंद नहीं हुआ. Nirmala Sitharaman Rahul Gandhi Counterattack

मैं पूछ रही हूं कि यह साबित करें कि कहीं भी अगर एक भी APMC मंडी बंद हुई हो. हम APMC का ढांचा बढ़ाने के लिए राज्यों को फंड भी दे रहे हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ajit-doval-on-the-target-of-terrorists/