केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली’ को संबोधित करते हुए देश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा के ऊपर अपना अक्रामक रुख दिखाया. नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में इन छह साल में जो काम हुआ है वह बीते 50 -60 साल में भी नहीं हुआ. नितिन गडकरी ने कहा,” हम किसी पर आक्रमण नहीं करना चाहते, लेकिन अगर हमारी तरफ कोई तिरछी निगाहों से देखेगा तो उसकी निगाहों को उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा.” समझा जा रहा है कि उनका ये बयान चीन को लेकर आया है जिसके साथ आजकल सीमा पर हालात ठीक नहीं चल रहे.
नितिन गडकरी ने कहा, ‘’देश की आतंरिक व बाह्य सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम पहले दिन से कहते आ रहे हैं कि राष्ट्रवाद हमारा ध्येय है. यह राष्ट्र सुखी बने, समृद्ध बने, संपन्न बने और शक्तिशाली बने. गांव गरीब मजदूर किसान का कल्याण हो. भय, भूख, आतंक व भ्रष्टाचार से मुक्त हिंदुस्तान बने यही विचार लेकर हमने काम किया है, इसलिए आज हमारी सभी सीमाएं सुरक्षित हैं.”
हम किसी पर आक्रमण नहीं करना चाहते, लेकिन अगर हमारी तरफ कोई तिरछी निगाहों से देखेगा तो उसकी निगाहों को उखाड़ कर फेंक दिया जाएगा: श्री @nitin_gadkari #BJPJanSamvad pic.twitter.com/CGAXoCwqi5
— BJP (@BJP4India) June 27, 2020
गडकरी ने कहा कहा, ‘‘छह साल के अपने कार्यकाल में हमारी सरकार ने आंतरिक व बाह्य सुरक्षा के लिए जो काम किया है. मैं विश्वास के साथ कहूंगा कि 50—60 साल में जो नहीं हो सका वह छह साल के अपने कार्यकाल में हमारी सरकार ने कर दिखाया.”
उन्होंने कहा, ‘‘देश में आतंकवाद की घटनाएं नहीं के बराबर हैं. कानून व्यवस्था सुरक्षित है. माओवाद व आतंकवादी समाप्ति के कगार पर हैं और हमारे शूरवीर नौजवान देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. पहली बार ऐसी स्थिति देश में बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार को है. इस बात का हम सबको गर्व है.”
देश की सड़क व्यवस्था के बारे में गडकरी ने कहा कि राजस्थान के कांग्रेस के नेताओं को आपने ये सवाल पूछना चाहिए राज्य बनने के बाद कांग्रेस शासन में यहां कितनी रोड बनीं और मोदी सरकार के कार्यकाल में कितनी रोड बनीं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि मोदी सरकार में जितनी रोड बनीं हैं, उतनी कभी नहीं बनीं. उन्होंने कहा कि राजस्थान की प्रगति और विकास के लिए हम दिल्ली, मुंबई एक्सप्रेस हाइवे बना रहे हैं. ये हाइवे राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश के आर्थिक रूप से पिछड़े वनवासी क्षेत्र से होकर जाता है.
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jp-nadda-asked-10-question-to-sonia-gandhi/