गांधीनगर: मोरबी विधानसभा उपचुनाव के दौरान गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने दलित समुदाय के लिए जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था.
मामला सामने आने के बाद दलित समुदाय के लोगों ने अहमदाबाद में नितिन पटेल का पुतलना दहन कर मांफी मांगने की मांग किया था. चौतरफा विरोध होते देख नितिन पटेल ने ट्वीट कर माफी मांग ली है.
नितिन पटेल ने ट्वीट कर लिखा मेरा मकसद किसी भी भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था इसलिए मैं अपने शब्दों को वापस लेता हूं.
नितिन पटेल ने ट्वीट कर मांगी माफी
उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने ट्वीट कर माफी मांगते हुए कहा, “मोरबी के एक सार्वजनिक सभा में पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल और गुजरात के दिग्गज अभिनेता स्वर्गीय महेश कनोडिया और नरेश कनोडिया के घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाकर श्रद्धांजलि दी और तीनों नेताओं के प्रति सम्मान व्यक्त किया.
मुझे इस बात का स्मरण हुआ कि मैंने अपने प्रवचन में जिन शब्दों का इस्तेमाल किया था उससे दलित समुयाद के लोग आहत हुए हैं. मेरा किसी को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं था.
इसलिए मैं अपने शब्दों को वापस ले रहा हूं. ”
इतना ही नहीं माफीनाफा ट्वीट में नितिन पटेल ने लिखा ” दिवंगत नरेश कनोडिया को यूएन मेहता अस्पताल में मैने ही इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत जानने के लिए मैं दिन में दो बार फोन करता था.
इसक दौरान उनके बेटे हितू कनोडिया से लगातार संपर्क में था. जो हमारे वर्षों पुराने रिश्तों और एक-दूसरे के प्रति स्नेह को दर्शाता है. तीनों दिवंगत नेताओं को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि, ओम शांति. ”
अहमदाबाद में नितिन पटेल का पुलता दहन
दलित समुदाय के लिए जातिवाचक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में नितिन पटेल का मंगलवार को अहमदाबाद के मेघनीनगर में पैंथर कार्यकर्ताओं ने पुलता दहन किया था.
दलित समुदाय के लोगों ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा था कि अगर नितिन पटेल सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते हैं, तो एक ज्वलंत आंदोलन किया जाएगा.
इतना ही नहीं युवा भीमसेना ने नितिन पटेल के खिलाफ राजकोट पुलिस कमिश्नर और स्थानीय पुलिस स्टेशन में एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज कराने को लेकर शिकायत भी दर्ज कराई है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/shankar-chaudhary-banas-dairy-news/