करजण: वडोदरा के पास करजण विधानसभा उपचुनाव में प्रचार करने गए गुजरात उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल पर चप्पल फेंकी गई.
वह 3 नवंबर को आठ सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के प्रचार को लेकर करजण गए थे.
चुनावी प्रचार के बाद वह मीडिया को संबोधित कर रहे थे इस दौरान नितिन पटेल पर चप्पल फेंकी गई. इससे पहले सूरत में भी भाजपा उम्मीदवार जेवी काकडिया पर अंडा फेंका गया था.
पुलिस की जांच में सामने आया था कि इस कांड में कांग्रेसी पार्षद के पति का नाम सामने आया था.
कांग्रेसी कार्यकर्ता का नाम सामने आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर हमला करते हुए निम्न स्तर की राजनीति का आरोप लगाया था.
भाजपा ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का लगाया आरोप
आज शाम नितिन पटेल जब पत्रकारों से बात कर रहे थे इस दौरान उनपर चप्पल फेंकी गई. मिल रही जानकारी के अनुसार घटना करजण के करोली गांव में घटित हुई है.
मामला सामने आने के बाद सीआर पाटिल ने घटना की निन्दा करते हुए कहा कि हार के डर से कांग्रेस इस तरीके की हरकत कर रही है.