Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के उपमुख्यमंत्री ने दी कोरोना को मात, 15 दिनों बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

गुजरात के उपमुख्यमंत्री ने दी कोरोना को मात, 15 दिनों बाद अस्पताल से मिली छुट्टी

0
947

अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री की तरह उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने भी कोरोना को मात देने में कामयाबी हासिल की है. 15 दिनों के बाद पटले को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. गौरतलब है कि अहमदाबाद में डीआरडीओ धनवंतरी अस्पताल के उद्घाटन के दिन यानी हफ्ते कोरोना संक्रमित हो गए थे. जिसके बाद उनको इलाज के लिए अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ऐंड रिचर्स सेंटर में भर्ती कराया गया था.

15 दिनों बाद अस्पताल से मिली छुट्टी Nitin Patel Corona Free

कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल को 24 अप्रैल को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ऐंड रिचर्स सेंटर में भर्ती कराया गया था. बीते 15 दिनों से डॉक्टरों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन 15 दिन बाद वह कोरोना की दूसरी लहर को मात देने में कामयाब हुए. Nitin Patel Corona Free

डॉक्टरों ने अभी भी कुछ दिनों के आराम की सलाह दी है Nitin Patel Corona Free

राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने अपने स्वस्थ होने के बारे में ट्वीट कर लिखा कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो गया हूं. मुझे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. हालांकि डॉक्टरों ने नितिन पटेल को कुछ और दिन आराम करने की सलाह दी है. नितिन पटेल ने अपने ट्वीट में जिन लोगों ने उनके स्वस्थ होने की कामना की थी उनके साथ ही साथ अस्पताल के डॉक्टरों एवं कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट किया है. Nitin Patel Corona Free

गौरतलब है कि बीते दिनों नितिन पटेल और उनकी पत्नी के साथ अहमदाबाद के सोला सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली थी. वैक्सीन लेने के बाद, नितिन पटेल ने कहा कि टीके के लिए वरिष्ठ नागरिकों में उत्साह दिखाई दे रहा है. पहली खुराक लेने वालों की संख्या राज्य में 11 लाख को पार कर गई है. सोला सिविल अस्पताल में कोरोना टीकाकरण के लिए दो अलग कमरों की व्यवस्था की गई है. जहां अब तक 374 वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना का टीका लगाया गया है. अब तक कोरोना टीका लेने वाले किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर दुष्प्रभाव का मामला सामने नहीं आया है. Nitin Patel Corona Free

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/drive-through-covid-vaccination-launched/