Gujarat Exclusive > गुजरात > हिंदुत्व के मुद्दे पर नितिन पटेल के समर्थन में BJP का ट्विटर कैंपेन- ‘हूं पण सहमत छू’

हिंदुत्व के मुद्दे पर नितिन पटेल के समर्थन में BJP का ट्विटर कैंपेन- ‘हूं पण सहमत छू’

0
1113

गांधीनगर: कुछ दिनों पहले हिंदुत्व के मुद्दे पर गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बयान ने राजनीतिक बयानबाजी को तेज कर दिया था. नितिन पटेल के बयान की कांग्रेस समेत विभिन्न पार्टियों ने निंदा की थी. लेकिन अब बीजेपी ने नितिन पटेल के समर्थन में सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया है जिसका नाम है मैं भी सहमत हूं यानी ”हूं पण सहमत छू”

गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने नितिन पटेल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार तय है. इसलिए नितिन पटेल ने बंटवारा करने की राजनीति शुरू कर दिया है. कई लोगों ने इस तरह से देश पर शासन किया है. नितिन पटेल लोकतंत्र को खत्म करने के लिए इस तरीके का बयान दे रहे हैं.

वहीं इस मामले को लेकर रविवार को भरूच और अंकलेश्वर का दौरा करने वाले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल से जब नितिन पटेल के बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वह उनके बयान से सहमत हैं. पाटिल ने कहा कि नितिन पटेल ने अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर यह बयान दिया था.

बीते दिनों गुजरात के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने विवादित बयान देते हुए कहा था कि “हमारे देश में कुछ लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता के बारे में बात करते हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं… अगर आप इसका वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं, तो करें, मेरे शब्दों को लिखकर रखना, संविधाना, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात करने वाले इस बात को उस वक्त तक कहेंगे जब तक इस देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं.. जिस दिन हिंदुओं की संख्या घटेगी, दूसरों की संख्या बढ़ेगी, तब न धर्मनिरपेक्षता, न लोकसभा और न ही संविधान..सब कुछ हवा में उड़ा दिया जाएगा, कुछ भी नहीं रहेगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-3-different-road-accident/