Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना संक्रमित मरीजों को लूटने वाले निजी अस्पतालों को नितिन पटेल की चेतावनी

कोरोना संक्रमित मरीजों को लूटने वाले निजी अस्पतालों को नितिन पटेल की चेतावनी

0
801

अहमदाबाद: उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कोरोना की वजह से मरीजों को लूटने वाले निजी अस्पतालों को चेतावनी दी है. पटेल ने कहा कि अस्पतालों को इस स्थिति का फायदा नहीं उठाना चाहिए, अन्यथा ऐसे अस्पतालों को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर आम आदमी सीधे मेरे दफ्तर में शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने कोरोना का टेस्ट करवाने वाले इच्छुक लोगों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा कर कहा कि मरीज राज्य के 1400 एमडी और विशेषज्ञों डॉक्टरों की सिफारिश पर कोरोना परीक्षण करा सकेंगे.

निजी अस्पतालों से कहा- स्थिति का लाभ न उठाएं

नितिन पटेल ने भी निजी अस्पतालों को चेतावनी देते हुए कहा, “उन निजी अस्पतालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो मरीजों से कोरोना इलाज के लिए ज्यादा पैसा वसूल करते हैं. परेशान होने वाले लोग सीधे मेरे कार्यालय में शिकायत करें, ऐसे अस्पतालों को हमेशा के लिए कर दिया जाएगा.”

यह भी पढ़ें: रथयात्रा को लेकर सस्पेंस! पुलिस ने अभी तक नहीं दी मंजूरी

1400 डॉक्टरों की सिफारिश पर होगा टेस्ट

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बयान देते हुए कहा, “अभी तक कोरोना के मरीजों को परीक्षण के लिए अस्पताल में इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब किसी भी मरीज को इंतजार नहीं करना पड़ेगा. एमडी और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सिफारिश पर मरीज अपना कोरोना टेस्ट निजी प्रयोगशाला में करा सकेंगे. कुल 1400 निजी चिकित्सक कोरोना के संदिग्ध लक्षणों वाले रोगियों की सिफारिश करने में सक्षम होंगे. जिसके बाद डॉक्टर ई-मेल के माध्यम से सिस्टम को सूचित करेंगे.

राज्य में कोरोना की स्थिति काफी गंभीर: नितिन पटेल

राज्य में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या पर टिप्पणी करते हुए, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा, “इन दिनों देश और दुनिया में कोरोना की स्थिति काफी गंभीर है. राज्य में भी कोरोना की स्थिति काफी गंभीर है. अब राज्य में कोरोना का संदिग्धों मरीज निजी लैब में अपना परीक्षण करवा सकता है.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/not-984-but-2098-people-have-died-due-to-corona-in-delhi-mcd/