Gujarat Exclusive > देश-विदेश > रूपेश हत्याकांड के सवाल पर भड़के CM नीतीश, मीडिया पर विपक्ष की भाषा बोलने का लगाया आरोप

रूपेश हत्याकांड के सवाल पर भड़के CM नीतीश, मीडिया पर विपक्ष की भाषा बोलने का लगाया आरोप

0
285

बिहार की राजधानी पटना में बीते दिनों इंडिगो स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या मामले में पुलिस को अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है. Nitish accused on media

चर्चित हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. रूपेश हत्याकांड के बाद बिहार के कानून व्यवस्था पर विपक्ष के साथ मीडिया ने भी सवाल उठाना शुरू कर दिया.

लेकिन आज जब पत्रकारों ने सीएम नीतीश से रूपेश हत्याकांड को लेकर सवाल पूछ लिया तो वह भड़क गए और मीडिया पर विपक्ष की भाषा बोलने का आरोप लगा दिया है.

पत्रकारों पर भड़के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अटल सड़क के उद्घाटन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जब सीएम से पत्रकारों ने रूपेश हत्याकांड के बारे में सवाल पूछ लिया तो सीएम मीडिया पर ही अपनी भड़ास निकाल बैठे.

उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा. Nitish accused on media

सीएम ने कहा कि आज बिहार अपराध के मामले में देश में 23वें पायदान पर है जो भी अपराध करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जो भी करेगा अपराध मिलेगी सख्त सजा Nitish accused on media

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लालू और राबड़ी देवी पर हमला बोलते हुए कहा कि 2005 के पहले पति-पत्नी की राज में काफी हिंसा और अपराध होते थे.

नीतीश ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें अगर किसी अपराध की जानकारी मिलती है तो डीजीपी को बताएं. Nitish accused on media

उनका यह कहना था कि पत्रकारों ने अगला सवाल दागते हुए कहा कि डीजीपी साहब फोन नहीं उठाते.

यह सुनना था कि सीएम ने खुद डीजीपी को फोन मिला दिया और कहा कि लोगों का फोन उठाया कीजिए.

बिहार में आपराधियों का हौसला एक बार फिर से बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना में बीते दिनों अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट पर तैनात इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की गोली माररकर हत्या कर दी.

मिल रही जानकारी के अनुसार अपराधी पहले से ही घटनास्थल पर घात लगाकर खड़े थे. Nitish accused on media

जैसे ही रूपेश कुसुम विलास अपार्टमेंट में अपनी गाड़ी लेकर घुसा अपराधियों ने ताबड़तोड़ 6 राउंड फायरिंग कर दी. वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/president-kovind-ram-temple-construction/