नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पार्टी से अलग राय रखने वाले प्रशांत किशोर को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड प्रमुख नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर को जेडीयू में शामिल किया गया था. अब उन्हें रहना है तो रहें नहीं तो जाएं. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर उन्हें रहना है तो पार्टी के बुनियादी ढांचे को अंगीकार करना होगा.
पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए बिना प्रशांत किशोर पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर कोई मुझे पत्र लिखता है तो मैं जवाब देता हूं, लेकिन कोई ट्वीट करता है तो उन्हें ट्वीट करने दें. हमें इससे क्या लेना. पार्टी में कोई भी तब तक रह सकता है जब तक वह चाहे. वह चाहे तो जा भी सकता है.
Prashant Kishor, Janta Dal-United (JD-U) Vice President to ANI: Nitish Ji has spoken, you should wait for my answer. I will come to Bihar to answer him. (File pic) https://t.co/lf5EepvUtS pic.twitter.com/32dIjuRpD1
— ANI (@ANI) January 28, 2020
नीतीश कुमार के बयान पर प्रशांत किशोर ने भी जवाब दिया है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, नीतीश जी ने जो कहा है उसके जवाब के लिए इंतजार करना होगा. उन्हें जवाब देने के लिए मैं बिहार आऊंगा.गौरतलब हो कि नागरिकता कानून को लेकर जनता दल यूनाइटेड बीजेपी का साथ दे चुकी है. लेकिन पार्टी के कई नेता पार्टी के इस फैसले से ऊपर उठकर कानून का विरोध कर रहे हैं.