Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात पुलिस का डर नित्यानंद देश छोड़कर भागा, लेकिन जल्द की जाएगी स्वामी की गिरफ्तारी

गुजरात पुलिस का डर नित्यानंद देश छोड़कर भागा, लेकिन जल्द की जाएगी स्वामी की गिरफ्तारी

0
504

विवादित आध्यात्मिक गुरु स्वामी नित्यानंद के खिलाफ अहमदाबाद में फौजदारी का मामला दर्ज हुआ है. मामले में उसके खिलाफ सबूत जुटाने के लिए पुलिस ने उसकी दो महिला अनुयायियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुसार अहमदाबाद में अपना आश्रम योगिनी सर्वज्ञपीठम चलाने के लिए बच्चों को कथित तौर पर अगवा करने और उन्हें बंधक बनाकर अनुयायियों से चंदा जुटाने के काम में लगाने के आरोप में स्वयंभू बाबा स्वामी नित्यानंद के खिलाफ एक मामला दर्ज किया था.

अहमदाबाद (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक एसवी अंसारी ने बताया कि नित्यानंद विदेश भाग गया है और अगर जरूरत पड़ी तो गुजरात पुलिस उचित माध्यम के जरिए उसकी हिरासत हासिल करेगी. नित्यानंद कर्नाटक में उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज होने के बाद ही देश छोड़कर भाग गया था और उसे यहां ढूंढना समय की बर्बादी होगी.

अंसारी ने कहा, ‘जरूरत पड़ने पर, हम उचित माध्यम के जरिए उसकी हिरासत हासिल करेंगे. उसके भारत आने के बाद हम यकीनन उसको गिरफ्तार करेंगे.’

पुलिस ने मंगलवार को उसकी दो महिला अनुयायियों- साध्वी प्राण प्रियानंद और प्रियातत्व रिद्धि किरण को भी गिरफ्तार किया था. दोनों पर कम से कम चार बच्चों को कथित तौर पर अगवा करने और उन्हें एक फ्लैट में बंधक बनाकर रखने का आरोप है. ग्रामीण अदालत ने बुधवार शाम दोनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था और पुलिस उपाधीक्षक (अहमदाबाद ग्रामीण) केटी कमरिया उनसे पूछताछ कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस नित्यानंद के आश्रम से लापता हुई एक महिला के मामले में भी जांच कर रही है. महिला के पिता जनार्दन शर्मा ने विवेकानंद पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी.इस बीच, गुजरात के गृह मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने कहा कि मामले में शामिल किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि डीजीपी ने मामले की गहन जांच के लिए संबंधित एसपी को एक टीम का गठन करने का निर्देश दिया है.

जडेजा ने कहा, ‘डीजीपी ने मामले की गहन जांच के लिए संबंधित एसपी से एक टीम का गठन करने को कहा है और मामले में संलिप्त हर व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.’

क्या है पूरा मामला

विवादास्पद अध्यात्मिक गुरु स्वामी नित्यानंद के अहमदाबाद स्थित आश्रम में लड़कियों को जबरन बंधक बनाकर रखने का आरोप लगा है. बेंगलुरु से आये एक दंपति ने अपनी पुत्री के यहां होने की शंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी है. दंपति का आरोप है कि रंगीन मिजाज स्वामी उनकी पुत्री को भगाकर विदेश ले गया है. या फिर किसी जगह पर जबरन बंधकर रखा गया है.

पुलिस में दर्ज शिकायत के बाद अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. स्वानी नित्यानंद की योगिनी सर्वज्ञपीठम आश्रम जो अहमदाबाद के हिरापुर गांव की सीमा पर आने वाली डीपीएस स्कूल कैम्पस में मौजूद है. डीपीएस स्कूल में प्ले ग्राउंड और आश्रम के बीच कोई दिवाल नहीं है, जिसकी वजह से बड़ी आसानी से ग्राउंड से आश्रम में आया जाया जा सकता है. जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने नोटिस भेजा था. ऐसे में अब बच्चियों का सीसीटीवी सामने आने के बाद डीपीएस स्कूल को लेकर लोगों के शंका में बढ़ोत्तरी हो गई है. गुजरात की सत्ताधारी सरकार के इशारे पर डीपीएस स्कूल चलने का भी आरोप लगाया जा रहा है.