Gujarat Exclusive > गुजरात > नित्यानंद कुकर्म: गुजरात हाईकोर्ट में मांग, किंग्स्टन उच्चायोग दफ्तर का CCTV विदेश मंत्रालय करे जांच

नित्यानंद कुकर्म: गुजरात हाईकोर्ट में मांग, किंग्स्टन उच्चायोग दफ्तर का CCTV विदेश मंत्रालय करे जांच

0
402

अहमदाबाद के डीपीएस स्कूल में चलने वाले नित्यानंद के आश्रम से गायब होने वाली दो लड़कियों के पिता जनार्दन शर्मा ने आज गुजरात हाईकोर्ट में एफिडेविड फाइल कर मांग किया कि किंग्स्टन उच्चायोग दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए. जिसके बाद गुजरात हाईकोर्ट ने विदेश मंत्रालय को आदेश जारी किया है कि हाई कमीशन के दफ्तर में लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जाए ताकि बता लग सके कि लोपामुद्रा हलफनामा फाइल किया था कि नहीं इसके बारे में जानकारी मिल सके.

लोपामुद्रा ने ब्रिटेन उच्चायोग में फाइल किया था हलफनामा

नित्यानंद के आश्रम योगीनी सर्वजनपीठम में से 2 लड़कियों के गायब होने के मामले को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में हेबियस कॉपर्स की याचिका दायर की गई थी. इस मामले में अब तक आधा दर्जन से ज्यादा पेशी हो चुकी है ऐसे में लापता दो लड़कियों में से एक लोपामुद्रा ने ब्रिटेन के किंग्स्टन से गुजरात उच्च न्यायालय में अपना हलफनामा पेश किया है. हालांकि, हाई कमीशन ने इस हलफनामे में लिखे विवरणों की सच्चाई को स्वीकार करने से इनकार कर दिया है. उच्चायोग ने कहा है कि हलफनामे की हस्ताक्षर और फोटो को प्रमाणित कर रहे हैं लेकिन हलफनामे की सामग्री की हम कोई गारंटी नहीं लेते.

पिछले साल नवंबर में अहमदाबाद के हाथीजण इलाके में मौजूद डीपीएस स्कूल में गैर कानून रुप से चलने वाले नित्यानंद के आश्रम से दो लड़कियों के गायब होने के मामले को लेकर इन लड़कियों के पिता जनार्दन शर्मा ने गुजरात उच्च न्यायालय में हेबियस कॉपर्स की याचिका दाखिल की थी. गुजरात उच्च न्यायालय में मामले की तत्काल सुनवाई हुई. गुजरात उच्च न्यायालय ने पुलिस फटकार लगाते हुए दोनों लापता लड़कियों को कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया था. जिसके बाद ये दोनों लड़कियों ने विदेश से हलफनामा पेश करते हुए दावा किया था कि वे किसी दबाव में नहीं हैं वह अपने मन से स्वामी के साथ विदेश गई हैं. हालाँकि अदालत ने बार-बार पेश होने पर जोर दिया है, लेकिन ये दो लड़किया कोर्ट में पेश नहीं हो रही. ऐसे में सवाल ये उठता है कि ये दोनों लड़कियां बिना किसी डर या दबाव में अपना हलफनामा दे रही हैं?

स्वामी नित्यानंद और उसके सहयोगी लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. हाईकोर्ट में भी स्वामी नित्यानंद के चांडाल चौकड़ी भरमाने की कोशिश कर उच्च न्यायालय में डमी पार्टियों को खड़ा कर चुके हैं. स्वामी नित्यानंद के सहयोगी मंजुला पूजा श्रॉफ, अमिताभ शाह और रश्मि शाह के घनिष्ठ संबंध है जिसकी रिपोर्ट पहले ही गुजरात एक्सक्लूजिव प्रकाशित कर चुका है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि पुलिस भ्रमित होगी या फिर नित्यानंद के सहयोगियों को कानून के शिकंजा में लेकर अदालत के आदेश का पालन करवायेगी ये देखना दिलचस्प होगा.