Gujarat Exclusive > देश-विदेश > निजामुद्दीन मामला: मरकज भवन में मौजूद 24 लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए

निजामुद्दीन मामला: मरकज भवन में मौजूद 24 लोग कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए

0
2246

निजामुद्दी ने मरकज भवन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे हजारों लोगों में से 24 लोगों को कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मरकज भवन में मौजूद 24 लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आए हैं.

साथ ही सतेंद्र जैन ने ये भी कहा कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां 1500 से 1600 के आस-पास लोग हैं. 1033 लोगों को निकाला जा चुका है जिनमें से 334 लोगों को अस्पताल और 700 के करीब लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है. स्क्रीनिंग चल रही है. फिलहाल मरकज़ में ठहरे 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने आगे कहा, जो आयोजक हैं उन्होंने बहुत ही घोर अपराध किया है. पूरे देश और दिल्ली के अंदर आपदा और महामारी रोग एक्ट लागू था. मैंने खुद गवर्नर को इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है. दिल्ली सरकार ने इन लोगों पर एफआईआर दर्ज़ करने का निर्देश दिया है.

वहीं दूसरी तरफ स्थिति को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर उच्चस्तरीय बैठक जारी है. इस मीटिंग में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद हैं.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-live-update-6/