Gujarat Exclusive > देश-विदेश > मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ऑक्सीजन के आयात पर अब नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, ऑक्सीजन के आयात पर अब नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी

0
409

कोरोना के बढ़ते आतंक पर काबू पाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है. लेकिन दैनिक मामले हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. No Custom Duty on Oxygen Import

दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि से अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ गई है इसलिए देश के ज्यादातर राज्यों में ऑक्सीजन की मांग तेज हो गई है.

देश में ऑक्सीजन संबंधी उपकरणों की आपूर्ति बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज एक बैठक की गई.

इस बैठक में केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कस्टम ड्यूटी और ऑक्सीजन को हेल्थ सेस से बाहर रखने का फैसला किया है.

ऑक्सीजन के कमी के बीच मोदी सरकार का बड़ा फैसला

प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस हाइलेवल बैठक में देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई. No Custom Duty on Oxygen Import

पीएम मोदी ने बैठक में इस पर जोर दिया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता है. No Custom Duty on Oxygen Import

इसलिए सरकार ने कोरोना वैक्सीन के आयात पर लगने वाले मूल सीमा शुल्क को तत्काल प्रभाव से हटाने का फैसला किया है.

ऑक्सीजन के आयात पर अब नहीं लगेगी कस्टम ड्यूटी No Custom Duty on Oxygen Import

ऑक्सीजन संबंधी उपकरणों की आपूर्ति बढ़ाने के उपायों पर चर्चा करने के लिए होने वाली बैठक में पीएम मोदी ने देश में मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने पर जोर दिया.

इतना ही नहीं पीएम मोदी ने ऐसे उपकरणों को भी तत्काल बढ़ाने की जरूरत बताई जिससे होम आईसोलेसन में रहने वाले लोगों को सुविधा मिल सके.

बैठक में पीएम मोदी ने विभागों और मंत्रालयों से मिलजुल कर इस दिशा में काम करने का निर्देश दिया.

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी No Custom Duty on Oxygen Import

देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. दैनिक मामलों के साथ मृतकों की संख्या में रिकॉर्डतोड़ वृद्धि दर्ज की जा रही है.

कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल, बेड, ऑक्सीजन या फिर इंजेक्शन नहीं मिल रहा. राजधानी दिल्ली के अस्पतालों में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले ऑक्सीजन की कमी ज्यादा महसूस की जा रही है.

सर गंगाराम अस्पताल, जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत दर्ज होने के बाद कई अन्य अस्पताल ऑक्सीजन की शिकायत कर रहे हैं. No Custom Duty on Oxygen Import

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/delhi-aiims-oxygen-deficiency/