Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना का खौफ, तेलंगाना में जन्म देने वाली मां को घर में नो एंट्री

कोरोना का खौफ, तेलंगाना में जन्म देने वाली मां को घर में नो एंट्री

0
1048

कोरोना वायरस की वजह से लागू देशव्यापी तालाबंदी के बाद भी इस वायरस पर लगाम लगाने में सरकार नाकाम रही है. चौथे चरण के तालाबंदी में दी गई छूट के बाद तो कोरोना ने अपना आतंक बढ़ा दिया है. ऐसे में कोरोना की वजह से लोगों में एक प्रकार डर बैठ गया है. अभी पिछले दिनों की बात है जब एक बच्चे की लाश को उसके घर वालों ने स्वाकार नहीं किया तो जिला प्रशासन को उसकी अंतिम क्रिया खुद करनी पड़ी. ऐसे में नया मामला सामने आया है तेलंगाना से जहां एक बच्चे ने इस वायरस के डर से घर में एंट्री देने से मना कर दिया.

मिल रही जानकारी के अनुसारा तेलंगाना के करीमनगर में रहने वाली 80 वर्षिय बुजुर्ग महिला अपने रिश्तेदार से मुलाकात करने महाराष्ट्र के शोलापुर गई थी लेकिन अचानक से लागू की गई तालाबंदी की वजह से वह वहीं फंस गई. लेकिन लॉकडाउन में मिली छूट के बाद बुजुर्ग महिला वापस अपने घर तो आ गई लेकिन अब उसके बेटे ने कोरोना के डर से उसे घर में घुसने की इजाजत नहीं दी.

मामला सामने आने के बाद करीमनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग महिला के लड़के को समझाने की कोशिश की. स्थानिक लोगों और करीमनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन से जुड़े लोगों के काफी मेहनत मशक्कत के बाद बुजुर्ग महिला के बेटे ने घर में आने की इजाजत दे दी.

करीमनगर म्युनिसिपल कारपोरेशन से जुड़े अधिकारियों ने इस सिलसिले में जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग महिला का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. अगर उनमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं तो उन्हें क्वारंटाइन वार्ड में रखा जाएगा.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/corona-increased-terror-after-the-lockout-eased-more-than-8-thousand-new-cases-registered/