Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दिल्ली के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी किया साफ, राज्य में नहीं लगेगा लॉकडाउन

दिल्ली के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भी किया साफ, राज्य में नहीं लगेगा लॉकडाउन

0
902

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखकर वहां फिर से लॉकडाउन लगाए जाने की खबरें सामने आ रही हैं. राज्य में बढ़ते केसों के बीच सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र में 15 जून से फिर से पूर्ण लॉकडाउन लगने की खबरें चल रही थीं, जिसके बाद उद्धव ठाकरे सरकार की ओर से इसपर सफाई दी गई है. उद्धव सरकार ने साफ किया है कि राज्य में फिलहाल लॉकडाउन लगाए जाने की कोई योजना नहीं है.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर लोगों से अपील की गई है कि वो अफवाहों पर ध्यान न दें. महाराष्ट्र सरकार ने 31 मई से अपना ‘Mission Begin Again’ शुरू किया है, जिसके तहत लोगों को सुबह पांच बजे से शाम के सात बजे तक बाहर निकलने की आजादी है. वहीं दुकानें सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक खुल सकती हैं. लोगों को इस दौरान सेफ्टी गाइडलाइंस और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा.

सीएमओ महाराष्ट्र की ओर से ट्वीट किया गया, ‘लॉकडाउन दोबारा नहीं लगाया जा रहा. मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहेब ठाकरे ने अपील की है कि लोग भीड़भाड़ से बचकर रहें. उन्होंने लोगों से सरकार की ओर से जारी की गई गाइडलाइंस का पालन करने, सारे जरूरी बचाव करने और अपना खयाल रखने को कहा है.’

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी एक ट्वीट कर लोगों को अफवाहों से दूर रहने की सलाह दी. मालूम हो कि इससे पहले उद्धव ठाकरे ने बुधवार को कहा था कि अगर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन नहीं किया तो वो लॉकडाउन में दी गई ढील को वापस ले लेंगे. उनके इस बयान के बाद ही सोशल मीडिया पर पूर्ण लॉकडाउन की खबरें चलनी शुरू हुई होंगी. हालांकि फिलहाल सरकार लॉकडाउन लगाने नहीं जा रही, ये स्पष्ट हो गया है.

महाराष्ट्र में गुरुवार तक 97,648 मामले हो चुके थे और इनमें से 46 हजार 78 लोग इससे ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक 3590 मरीजों की जान जा चुकी है. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 3607 मामले दर्ज किए गए और इस दौरान 150 लोगों की मौत भी हो गई.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pakistan-corona-news/