Gujarat Exclusive > यूथ > सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की CBI से जांच की जरूरत नहीं: गृह मंत्री महाराष्ट्र

सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की CBI से जांच की जरूरत नहीं: गृह मंत्री महाराष्ट्र

0
993

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर जान दे दी थी. मामला सामने आने के बाद से लगातार उनके आत्महत्या के मामले की जांच को लेकर सीबीआई से जांच करने की मांग की जा रही है. पप्पु यादव के साथ ही साथ बिहार के कई नेता और अभिनेता मामले की जांच को लेकर सरकार पर दबाव डाल रहे हैं.

इस बीच महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले की जांच सीबीआई से कराने की जरूरत नहीं. इस मामले को संभालने के लिए मुंबई पुलिस सक्षम है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ‘बिजनेस में दुश्मनी’ के एंगल से भी जांच कर रही है.

मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के मामले को लेकर दो दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है जिसमें कई दिग्गज निर्माता शामिल है.

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले को लेकर कल गृह मंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा था कि सीबीआई जांच के बाद ये सामने आएगा कि वह किस दबाव की वजह से आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर हुए थे. राजपूत गत 14 जून को बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे. इसकी जानकारी उनके घर के नौकर ने पुलिस को दी थी.

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/sunita-yadav-story/