Gujarat Exclusive > राजनीति > राहुल गांधी ने कहा- भारतीय सीमा में घुसपैठ को नकारने वाले देशभक्त नहीं

राहुल गांधी ने कहा- भारतीय सीमा में घुसपैठ को नकारने वाले देशभक्त नहीं

0
475

राहुल गांधी ने कहा- भारतीय सीमा में घुसपैठ को नकारने और झूठ बोलने वाले देशभक्त नहीं

  • सोमवार को राहुल गांधी ने वीडियो जारी कर बोला हमला
  • राहुल गांधी ने कहा – मैं झूठ बोलूं कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं तो मैं झूठ नहीं बोलने वाला
  • भले मेरा राजनीतिक जीवन ही क्यों ना खत्म हो जाए

चीन के साथ सीमा पर जारी विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र पर लगातार हमला बोल रहे हैं.

सोमवार को राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर इशारों इशारों में हमला बोलते हुए कहा

कि चीनी सैनिकों की भारतीय सीमा में घुसपैठ को नकारने और झूठ बोलने वाले देशभक्त नहीं हो सकते हैं.

राहुल ने कहा कि चीन के मुद्दे पर वह झूठ नहीं बोलेंगे चाहे उनका राजनीतिक जीवन ही क्यों ना खत्म हो जाए.

 

यह भी पढ़ें: अपनी छवि की चिंता में चीन के सामने हथियार डाल देंगे पीएम मोदी: राहुल गांधी

ट्रूथ विद राहुल गांधी वीडियो सीरीज

ट्रूथ विद राहुल गांधी के नाम से शुरू वीडियो सीरीज की किस्त के तहत सोमवार को उन्होंने एक

अन्य वीडियो साझा कर कहा कि एक भारतीय होने के नाते मेरी पहली प्राथमिकता देश और उसकी जनता है.

राहुल से सवाल

 उन लोगों के बारे में आपका क्या ख्याल है जो कहते हैं कि प्रधानमंत्री से चीन पर आपके सवाल भारत को कमजोर कर रहे हैं ?

इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि यह एकदम साफ है कि चीनी हमारे इलाके में घुस गए हैं. यह बात मुझे परेशान करती है.

मेरा खून खौलने लगता है कि कैसे एक दूसरा देश हमारे इलाके में घुस आया?’

अब आप एक चाहते हैं कि मैं एक राजनीतिज्ञ के तौर पर चुप रहूं और लोगों से झूठ बोलूं

ऐसा बिल्कुल नहीं होगी क्योंकि मैंने उपग्रह की तस्वीरें देखी हैं. मैंने पूर्व सैन्यकर्मियों से बात की है.

फिर भी अगर आप चाहते हैं कि मैं झूठ बोलूं कि चीनी इस देश में नहीं घुसे हैं तो मैं झूठ नहीं बोलने वाला.

चाहे मेरा पूरा राजनीतिक भविष्य ही क्यों ना खत्म हो जाए लेकिन मैं झूठ नहीं बोलने वाला.”

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि

मैं सोचता हूं कि वो लोग जो चीनियों के हमारे देश में घुसने के बारे में झूठ बोल रहे वही लोग राष्ट्रवादी नहीं हैं.

मेरे ख्याल में जो लोग झूठ बोल रहे और कह रहे हैं कि चीनी भारत में नहीं घुसे हैं,

वह ऐसे लोग हैं जो वो देशभक्त नहीं हैं.

इसलिए स्पष्ट कहूं मैं चिंता नहीं करता यदि इसका राजनीतिक मूल्य भी चुकाना पड़े मैं इसकी चिंता नहीं करता चाहे मेरा राजनीतिक जीवन पूरी तरह खत्म हो जाए.

जहां तक भारतीय क्षेत्र का संबंध है, मैं इस बारे में केवल सच बोलूंगा.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rahul-gandhi-on-bjp-govt/